वर्ष 2024 ,लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही कांग्रेस को लगा झटका कई दिग्गजों ने थामा बीजेपी का दामन , जानिए इसकी खास वजह

जुन्नारदेव,दमुआ

तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अखिलेश दादा की अगुवाई में काग्रेस के दिग्गजों नेभाजपा को लगाया गले 2024

/जुन्नारदेव-दमुआ
सैकड़ो व्यापारियों व नेताओं ने छोडा कॉन्ग्रेस का दामन
जुन्नारदेव के व्यापारियों ने ली बीजेपी की सदस्यता
बंद होती खदाने, बढ़ता पलायन व उजड़ता व्यापार से है लोग परेशान।
जुन्नारदेव के भाजपा नेता अखिलेश शुक्ला की अगुवाई में सैकड़ो कांग्रेसजन भाजपा में शामिल
केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ मिलकर शुरू करेंगे विकास यात्रा।

कांग्रेस नेता अमरदीप राय, प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ो लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
/क्या खत्म हो रहा है कमलनाथ का जादू।
/बारीक पीसने वाली कमलनाथ की चक्की का क्या करंट हुआ बंद।
आज जुन्नारदेव के अखिलेश दादा की अगुवाई में भोपाल जाकर शहर के दिग्गज नेताओं व कुछ व्यापारियों के द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई है।

नगर के व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों के इस सदस्यता का यह कार्यक्रम क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश शुक्ला,(दादा )भाजपा नेता सतीश मिश्रा की अगुवाई में किया गया है। दरअसल इसका प्रमुख कारण इस क्षेत्र का उजड़तापन, घटता व्यापार, बंद होती खदान और बढ़ता पलायन को माना जा रहा है। आज जब देश में मोदी लहर का दौर चल रहा है तब ऐसी परिस्थितियों में व्यापारियों का मानना है कि आगामी दिनों में क्षेत्र के उत्थान के लिए जिले से भाजपा के सांसद का ही संसद पहुंचना ही उचित रहेगा।

गौरतलब है कि कांग्रेस अब इस दौर में प्रासंगिक भी नहीं रह पाई है। वहीं उसके नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पुत्र नकुलनाथ का वजन खुद कांग्रेस में कम होता दिख रहा है। तब ऐसी परिस्थितियों में नेताओं व व्यापारियों के द्वारा भाजपा में विश्वास व्यक्त किया जा रहा है। आज भोपाल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जुन्नारदेव, दमुआ, तानसी, डुंगरिया, घोड़ावाडी, तामिया क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं व वरिष्ठ व्यापारीजन एवं जनप्रतिनिधि गणों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इनमें से प्रमुख नाम जुन्नारदेव अमरदीप राय पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुन्नारदेव, मदन सोनी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, राजू पवार अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस, अध्यक्ष सरपंच संघ परासिया, मंगलू यदुवंशी जनपद सदस्य, मीतेश जयसवाल उपाध्यक्ष जिला ओबीसी प्रकोष्ठ, भागवत सूर्यवंशी तामिया ब्लाक अध्यक्ष किसान कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप शर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, सांसद प्रतिनिधि, संतोष सोनी उपाध्यक्ष स्वर्णकार समाज, डॉ एस के राय, मुकेश गुप्ता घोरावाडी, कृष्णा नागवंशी उपाध्यक्ष एन.एस.यू.आई.मुकेश उईके सरपंच पालाचौरई, जित्तू उईके सरपंच खापास्वामी, राकेश उईके सरपंच बिछुआ, सुनील पवार उपसरपंच पालाचौरई, पूर्व पार्षद प्रत्याशी नरेश वर्मा रिटायर्ड शिक्षक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, शिवपंद्राम सरपंच आकाश मंडराह – जिला अध्यक्ष एस सी बेरोजगार प्रकोष्ठ कांग्रेस छिंदवाड़ा व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा, प्रदीप सूर्यवंशी पूर्वअध्यक्ष, जितेन्द्र माहोरे, दिलीप मगरेदे, महेन्द्र डेठरिया, रामरीन परीप, पंकज पाठक, सुभेन्द्र रामटके पूर्व जनपद सदस्य, जिलाध्यक्ष, पंचापती राम प्रकोष्ठ एवं अन्य सदस्य आज भाजपा में भोपाल जाकर सदस्य ग्रहण की हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT