वोट को पाने के लिए राजनीति का क्योंकर अपनाया जा रहा गंदा खेल ?
रिपोर्टर.
अभी हाल ही में केरल में हुए इस निर्मम गौ माँ की हत्या की जितनी निंदा की जाये कम है, पर ये तो एक ही घटना है यहा हर वो व्यक्ति जो है गौ मॉस खाता है
फिर चाहे वो कोई हो कहने को कोंग्रेसी हो या भाजपाई या किसी और पार्टी का हो ।ज़रूरी है कि इन पर रोक लगानी चाहिए ।
ये सरकार क्यों चुप है?गौ माँ को काटा जाता है और इस पर राजनिती होती है ?
जब सरकार खुद सक्षम है तो कोई ऐसा सख्त कानून क्यों नई बनाती ?
लोग गौ माँ की सरेआम हत्या करना तो दूर उसे बुरी नजर से भी न देख सके!
आज देश मे बिजे पी की पूर्ण बहुमत की सरकार है तो फिर भी क्यों ये सरकार भी बस अपनी वोट बैंक की गुलाम है ?
तभी तो कुछ नही कर रही है, बस राजनीती का गंदा खेल खेलने में मशगूल रही है !