संदिग्ध अवस्था में मिली अभिनेत्री ‘कृतिका चौधरी’ की लाश , सुसाइड या मर्डर ?

IMG-20170612-WA0194

मुंबई:- मेहमूद शेख.

मामला मुंबई की अंबोली पुलिस के अंतर्गत आनेवाले इलाके की भैरवनाथ बिल्डिंग का है, जहाँ संदिग्ध अवस्था मे 25 वर्षीय अभिनेत्री ‘कृतिका चौधरी’ की बंद कमरे में लाश मिली !

पड़ोसियों के अनुसार ‘ कृतिका ‘ अपनी जिंदगी में काफी खुश थी , उसे देख कर ऐसा लगता नही था, कि उसे कोई टेंशन होगा ! कृतिका अक्सर काम के शीलशीले में बाहर आया-जाया करती थी और उसके घर भी फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग आया-जाया करते थे !

सोमवार के दिन अचानक बिल्डिंग की इमारत में काफी बदबू आने लगी आसपास के लोगो ने यह जानने की कोशिश की आखिर इतनी बदबू बिल्डिंग में कहा से आ रही है, उसके बाद पड़ोसियो को पता चला कि यह बदबू अभिनेत्री ‘कृतिका ‘ के कमरे से आ रही है , लेकिन कृतिका का कमरा बंद था !

बंद कमरा देख कर लोगों ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी , उसके बाद अंबोली पुलिस भैरवनाथ बिल्डिंग में पहोंची और दरवाजा खोला !

पुलिस के दरवाजा खोलते ही उन्होंने देखा कि अभिनेत्री कृतिका की लाश घर मे पड़ी है तथा टी वी और ए.सी चालू है !

सूत्रों के मुताबिक ‘कृतिका’ के शरीर पर चोट के काफी निशान थे !

जोन – 9 के डीसीपी ‘परमजीतसिंह दहिया’ के अनुसार
पुलिस ने ADR ( आकस्मिक मौत ) मामला दर्ज किया है , आगे की जाँच PM रिपोर्ट आने के बाद पुलिस करेगी !

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT