सत्ता के नशे में चूर मगरूर योगी ,मोदी सरकार ने आखिर साबित किया बेटी बढाओ ,बेटी पढ़ाओ भी महज़ एक जुमला ही रह गया ईसका वजुद क्या ?
रिपोर्टर.
वाराणसी में छेड़खानी के विरोध में अपनी शिकायत ना सुने जाने पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं के खिलाफ आधी रात में पुलिस द्वारा बलपूर्वक एवं बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया !
जिसमें गंभीर रूप से कई छात्र-छात्राएँ घायल हुए हैं !
सत्ता के नशे में चूर अहंकारी योगी एवं मोदी सरकार ने साबित किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं भी मात्र एक जुमला ही है !
लोकतंत्र में लोगो की आवाज़ दबाने में जुटी मोदी एवं योगी सरकार को अंदाज़ा नही है जनता जितने स्नेह मान-सम्मान से सत्ता सौंप सकती हैं उतनी ही तेज़ी ले साथ ज़मीन पर पटक भी सकती है !
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की हम कड़ी निंदा करते है।
क्या इस तरह भारतीय जनता पार्टी , बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का काम करेगी ?
सुरक्षा और पढ़ने के लिए अच्छा माहौल मांग रही छात्राओं के साथ ऐसा बर्ताव बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है !