साढ़े तीन माह बीत गए मगर अगवा नाबालिग लड़की व दो मुल्जिमान को क्यो नही पकड़ सकी बहादुर पुलिस ?

IMG-20181002-WA0168

बहराइच।

शहर के मो०सालारगंज निवासी बेवा शहनाज की नाबालिग पुत्री को पड़ोसी छोटू व राजेश भगा ले गए।

इस घटना की एफ आई आर दिनांक 18-6-18 को थाना दरगाह शरीफ मे मु अ स 0152 धारा 363 व 366 के तहत दर्ज है।

किन्तु पुलिस ने इस घटना को गम्भीरता से नही लिया।
बल्कि बेवा मां को पुलिस ने पुलिस स्टेशन के कईबार चक्कर कांटने को मजबूर किया। कई बार दौड़ाया और फिर इस मामले को नजर अंदाज भी कर दिया है।

साढ़े तीन माह बीत चुके है इस मामले को लेकीन बहादुर पुलिस न तो लड़की खोज सकी है और न ही किसी मुल्जिम को पकड़ सकी है!
बेवा मां का कहना है कि उसकी बेटी की जान खतरे मे हो सकती है।

इस बारे मे पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शादाब हुसैन ने डीएम को घटना से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया है।

 

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT