सीएम योगी का इलाका बिलकुल असुरक्षित,सरयू एक्सप्रेस में महिला पुलिस कर्मी से भयानक गैंग रैप

यूपी से
संवाददाता
की
सनसनीखेज रिपोर्ट

सीएम योगी गुंडा राज को खत्म करने की लाख कोशिश करे लेकिन आज भी यूपी ने गुंडा राज का बोलबाला है। आज भी महिलाए असुरक्षित है। यूपी से मिली सनसनीखेज रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यूपी सरयू एक्सप्रेस में महिला पुलिस कर्मी से भयानक गैंगरेप हुआ है हैवानों ने महिला के पूरे बदन को नोच लिया गाल को काट दिया पूरा शरीर खून से लथपथ था महिला पुलिस बेहोश थी अर्धनग्न अवस्था में सीट के नीचे पड़ी थी।

पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बेहद ही नाज़ुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला आरक्षी सुल्तानपुर पुलिस में तैनात है। उसकी अयोध्या सावन झूला मेला में ड्यूटी लगी हुई थी।जिसके वजह से वह गत मंगलवार की रात सुल्तानपुर से सरयू एक्सप्रेस में अयोध्या आने के लिए सवार हुई थी।

लेकिन सूत्र बताते है कि ट्रेन में सो जाने के कारण वह मनकापुर पहुंच गई। सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब सरयू एक्सप्रेस अयोध्या पहुंची तो वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई।जिसका गैंग रेप हो चुका था। यूपी में अब महिला पुलिस भी सुरक्षित नही!देखिए वीडियो ले शॉर्टकट फुटेज। और खुद अंदाजा लगाए कि सीएम योगी का यूपी महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है?जब एक पुलिस महिला सुरक्षित नही तो आमजन का क्या हाल होता होगा?

एडमिन;

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT