सुप्रीम कोर्ट ने तारीफे काबिल फैसला लिया है ईवीएम के हर वोट का VVPAT पर्चियों से मिलान करने की याचिका पर ECI को दिया नोटिस

नई दिल्ली
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की सबसे बड़ी याचिका स्वीकार कर ली है।

SC ने EVM के हर वोट का VVPAT पर्चियों से मिलान करने की याचिका पर ECI को नोटिस जारी किया है।

SC ने आगे ECI से इस बात पर जवाब मांगा है कि क्या मतदाताओं को विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए VVPAT द्वारा उत्पन्न पर्चियों को बैलेट बॉक्स में डालने की अनुमति दी जानी चाहिए।

मोदी सरकार और उसके करीबी सहयोगी ECI के लिए सबसे बड़ा झटका, क्योंकि वे वास्तव में EVM में हेराफेरी पर निर्भर हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की बड़ी जीत।

लोकतंत्र का बोलबाला

यह बहुत ही बड़ी ख़बर मानी जा रही है विपक्ष के इस खबर की वजह से हौसले इतने बुलंद हैं कि विपक्ष पिछले लंबे समय से इसी की इंतजार में है कि जब सुप्रीम कोर्ट ईवीएम की समस्या पर कड़ाई से ध्यान देगा।

ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है कि क्यों नहीं हर VVPAT स्लिप अलग बॉक्स में डाली जाए?
100% VVPAT स्लिप की गिनती की जाए?

विपक्ष की मांग है कि अगर सुप्रीम ने पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल 2024 के पहले या 4 जून 2024 की काउंटिंग के पहले भी 100% VVPAT की गिनती का खुलकर ऑर्डर दे दिया तो इस समय देश में एक बड़ी क्रांति मुमकिन है।

इस वक़्त हम EVM नहीं हटा सकते..पर सुप्रीम कोर्ट EVM के खेल को रोक तो सकता है न?
देखना है कि कोर्ट का डंडा चलता है या नहीं?

कृष्णनअय्यर कृष्णन अय्यर काँग्रेस पेज भारतजोड़ोन्याययात्रा भारतजोड़ोयात्रा

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT