हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद सालार मसूद गाजी पीर R A के उर्स की इस तरह मची है धूम

उत्तर प्रदेश

बहराइच से
विशेष संवाददाता
मो अरशद यूपी

बहराइच। सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले विश्व प्रसिद्ध जेठ मेला बृहस्पतिवार से शुरू होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगामी एक माह तक चलने वाले मेले में जियारत करने के लिए जायरीन मंगलवार से ही मेला क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं। जिला प्रशासन व दरगाह प्रबंध समिति की ओर से जायरीन को विभिन्न सुविधाएं व सुरक्षा मुहैया कराने के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

दरगाह मेले में जायरीन के मनोरंजन के लिए विभिन्न दुकानें, सर्कस व झूले लग चुके हैं।

उनके ठहरने के लिए भी दरगाह मेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलरी बाग, सालार बाग समेत अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की व्यवस्था व प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ कर ली गई है। इसी के साथ अनारकली झील की भी सफाई कराई गई है।

हाईकोर्ट के जज करेंगे मेले का शुभारंभ
मेले का शुभारंभ शनिवार को शाम सात बजे उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ के न्यायमूर्ति द्वारा किया जाएगा। मुख्य मेला रविवार को शुरू होगा। मुख्य मेले वाले दिन देश के कोने-कोने से बारातें आएंगी। दरगाह प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैय्यद शमशाद अहमद ने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई हैं। जिससे जायरीनों को कोई समस्या न हो।

स्वास्थ्य विभाग की भी तैयारियां पूरी
दरगाह मेले में आने वाले जायरीनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके तहत तीन स्थानों पर अस्थायी चिकित्सालय स्थापित करते हुए चिकित्सकों समेत अन्य स्टॉफ की तैनाती गई है। सीएमएस डॉ. ओपी चौधरी ने बताया कि नगर के मोहल्ला बख्शीपुरा अंंतर्गत ओवरब्रिज के नीचे, पलरीबाग व कदम रसूल पर अस्थाई चिकित्सालय स्थापित किए गए हैं। यहां तीन शिफ्ट में चिकित्सक व अन्य कर्मी मौजूद रहेंगे।

अस्थायी चिकित्सालय के लिए 60 लोगों की तैनाती की गई है। जबकि 60 को रिजर्व में रखा गया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT