अपने पागल पति के ला पता होने और इस की जांच होनेकी रपट रूबीना ने पुलिस ठाणे में क्यों पेश की?

फलका, कटिहार
संवाददाता

अपने पागल पति के गुम होने का फलका थाना में दिया आवेदन

फलका/ कटिहार।
फलका थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा टोला निवासी रबीना खातून उम्र 45 वर्ष पति मोहम्मद हमीद द्वारा अपने पागल पति के गुम होने का एक लिखित आवेदन फलका थाना में देकर जांच पड़ताल सहित उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि मेरा पति मोहम्मद हामिद उर्फ हमीद मियां लगभग 5 वर्षों से पूर्ण रूप से पागल हो गया है। जिसका इलाज चल रहा है। पागलावस्था में ही 9 दिनों से लापता हो गया है। काफी खोज- बिन कर रहे हैं, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है।

आगे उन्होंने अपने सौतेला दामाद निजामुद्दीन उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहम्मद नजीर पर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि, निजामुद्दीन मेरे बसोवास वाली जमीन का एक बड़ा हिस्सा (0.14 डी०) गलत तरीके से पागलावस्था का फायदा उठाकर अपने नाम से रजिस्ट्री कराकर, नामांतरण करवा लिया है। तथा इसके अलावा भी खेती-बाड़ी की अक्सर व बेस्तर जमीन उन्हीं लोगों ने जोत आबाद कर, मेरे साथ नाइंसाफी कर रहा है। इस दौरान उन लोगों ने जमीन हड़पने की नियत से फर्जी कागजात तैयार करने का असफल प्रयास भी किया। उन लोगों के द्वारा मेरे साथ हो रहे उक्त नाइंसाफी को लेकर अपने एवं अपने बच्चे के हक़ व हु़कु़क़ से संबंधित एक लिखित आवेदन, ग्राम कचहरी सोहथा दक्षिण में देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

जिसके आलोक में सरपंच महोदय ने नोटिस भिजवा कर उक्त सभी को कचहरी में उपस्थित होने को कहा था, लेकिन उन लोगों ने नोटिस के बावजूद ग्राम कचहरी में उपस्थित नहीं हुए। तत्पश्चात् सरपंच महोदय ने मेरे द्वारा दिए गए आवेदन का अवलोकन करते हुए एक लिखित फैसला सुनाते हुए, मुझे फलका थाना में आयोजित होने वाली जनता दरबार में थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाने को कहा। उनके कहने के मुताबिक मैं जनता दरबार में एक लिखित आवेदन दिया जिसमें सरपंच महोदय के द्वारा लिखित फैसला की छाया प्रति एवं जमीन संबंधित कागजात की छाया प्रति संलग्न है , को पेश करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
जिसमें सुनवाई भी हुई है। लेकिन फैसले का इंतजार कर रही हूं। इसी बीच मेरा पति 9 दिन पूर्व लापता हो गया है।

सनद् रहे कि मोहम्मद हमीद उर्फ हमीद मियां पिता मोहम्मद तेबी उर्फ तेबी मियां की दो पत्नियां हैं, पहली पत्नी मैजून खातून से तीन पुत्रियां क्रमशः (1)मरजीना खातून (2)सर्जीना खातून एवं (3) सुखड़ी खातून है तथा दूसरी पत्नी रबीना खातून से सिर्फ एक 4 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलखुश है। 70 वर्षीय हमीद मियां को पहली पत्नी से पुत्र नहीं होने पर, पुत्र के खातिर ही दूसरी शादी की थी। लगभग 4 – 5 वर्ष पूर्व से हमीद मियां विक्षिप्त हो चुका था, लेकिन इलाज के अभाव में पुर्णत: पागल हो गया है।

संवाद: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT