अपराधी हुए बे लगाम दोनो बच्चों के सामने मा के साथ झाड़ियों में ले जाकर किया बलात्कार,आरोपी फरार

जमुई
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

बिहार में अपराधी बेलगाम, जमुई में दो बच्चों के सामने मां के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी मौके से फरार

(जमुई)।झाझा थाना क्षेत्र में समाज और मर्यादा को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। दो छोटे-छोटे बच्चों के सामने ही मां की अस्मिता लूट ली गई।घटना विवाहिता के पिता के गांव यानि मायके से महज चंद कदम की दूरी पर घुटिया बहियार में घटित हुई है।घटना के बाद आरोपित फरार है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

इस मामले को लेकर बताया जाता है कि पीड़ित महिला बच्चों के साथ ससुराल से पैदल मायके आ रही थी। महिला के भाई के घर में छठियारी था। रास्ते में लखीसराय (बालापाडें) गांव के राजकुमार यादव ने महिला को अकेला देखा उसके साथ अश्लील हरकत कर गंदी-गंदी बातें करने लगा।

जबरन झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया

विरोध करने पर आरोपित ने महिला को जबरन पकड़कर झाड़ी में ले गया और दुष्कर्म किया। घटना के वक्त महिला के दोनों छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे। पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी दी। फिर भी उसने अपने पिता और स्वजन को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के स्वजनों ने आरोपित के घर पहुंच मामले की जानकारी दी।

आरोपी के भाई ने गाली दी

किंतु आरोपित के भाई ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर सभी को भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार की रात को घर पर कार्यक्रम रहने के कारण थाना नहीं आ पाई थी। पीड़िता का पति पटना में मजदूरी करता है। सूचना मिलने के बाद पति पटना से झाझा की ओर रवाना हो गया है।

आरोपी फरार

इधर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस पीड़ित महिला को लेकर घटनास्थल पर गई और मामले की जांच शुरू की। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर भी पहुंची। परंतु वह फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इधर पुलिस ने महिला को मेडिकल कराने के लिए कहा तो उसके स्वजन तैयार नहीं हो रहे हैं। घटित मामले की वजह से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।लोगों में काफी संताप महसूस किया जा रहा है। जबतक आरोपी पकड़ा नही जाता लोग गुस्साए हुए है उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT