अवैध रेत माफियों से मिलीभगत थे इस कारण इनके खिलाफ की कठोर कार्रवाई

सारण
संवादाता एवं ब्यूरो

अवैध बालू परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर सारण जिलान्तर्गत 02 पदाधिकारी सहित कुल 11 पुलिस पदाधिकारी / कर्मी निलंबित ।

सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत अवैध बालू माफियाओं से सांठ-गांठ रखने एवं अवैध बालू लदे वाहनो को पास कराने की सूचना की जाँच पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सोनपुर से कराई गयी। इनके द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि की गई,

जिसके आलोक में 1. पु०अ०नि० रामानंदन सिंह, 2. पु०अ०नि० राकेश रंजन झा, 3. हव0/01 मो० जुबैर खान, 4. हव0/31 सदानंदन गुप्ता, 5. सिपाही/12 विकास कुमार, 6. सिपाही/501 संजय सहनी, 07. सिपाही / 795 राणा सिंह, 8. सिपाही/622 उपेन्द्र सिंह, 9. सिपाही/518 भोला पासवान, 10. सिपाही/471 चन्द्रशेखर ठाकुर एवं 11. सिपाही/764 परमानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

सारण पुलिस की इस काबिले कार्रवाई की चारों ओर तारीफ हो रही है भ्रष्ट पुलिस महकमे में मची है खलबली
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

साभार=डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT