आईटी विभाग को इस मामले में देश को संदेश देना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नही है

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

अभी हालही में अंबानी के यहां हुई शाही शादी में बड़े बड़े नामचीन वीआईपी मेहमानो को दावत देकर बुलाया गया था।

क्या अम्बानी की शादी में आये मेहमानों को मिली गिफ्ट की लिस्ट इंकम टैक्स विभाग ने तैयार कर ली है ? क्या सभी वीआईपी मेहमानों से गिफ्ट टैक्स वसूला
जायेगा ?

खबरों के मुताबिक खास मेहमानों को 2 करोड़ रूपये कीमत वाली Audemars Piguet घड़ियां गिफ्ट की गई।
टैक्स लॉ के अनुसार 50 हजार तक की गिफ्ट ली जा सकती है।

अगर मां-बाप या भाई बहन को छोड़ दे, तो किसी भी व्यक्ति से ली गई गिफ्ट, अगर 50k से अधिक है तो उस पर टैक्स देना होगा ।
अम्बानी की शादी में मेहमानो को अगर 2 करोड़ की गिफ्ट दी गई है तो उस पर टैक्स बनता है।

मुम्बई के इंकम टैक्स कमीशनर को इस मामले में जांच करनी चाहिये और अगर RTI पर जवाब मांगा जाता है तो सारी सूचना को सार्वजनिक करना चाहिये है ।

इंकम टैक्स विभाग को इस मामले में देश को संदेश देना चाहिये कि कोई व्यक्ति कानून से उपर नहीं है।

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT