आखिरकार मुम्बई क्राइम ब्रांच ने कर दियाअंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन के करीबी गैंगस्टर को बिंजिंग से किया गिरफ्तार

मुंबई

संवाददाता

कृष्णकांत मिश्र

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी –
गैंगस्टर प्रसाद पुजारी बीर्जिंग से गिरफ्तार ¡

मुंबई क्राइम ब्रांच ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग के कुख्यात गैंगस्टर प्रसाद विट्ठल पुजारी उर्फ़ जॉनी को चीन से गिरफ्तार कर लिया है।गत शनिवार को उसे प्रत्यार्पण संधि के तहत बीर्जिंग से मुंबई लाया गया, हाल ही में उसने मुंबई के एक प्रतिष्ठित बिजनेस मैन को हफ्ता वसूली के लिए धमकी दी थी ।

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लखमी गौतम के अनुसार 20 साल पहले प्रसाद पुजारी मुंबई, नवी मुंबई एवं ठाणे जिले में दहशत का पर्याय बना हुआ था, इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, हफ्ता वसूली, धमकी के कई मामले दर्ज हैं, सन 2004 में इसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद यह फरार हो गया था,।

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम जब इसकी तलाश में जुटी तो यह नेपाल के रास्ते देश से बाहर भागने में कामयाब हो गया। चाइना के हांगकांग और बीर्जिंग में रहकर यह मुंबई के बिजनेस मैन और राजनेताओं को हफ्ता वसूली के लिए धमकी देता था, इसके खिलाफ 2012 में रेड कार्नर नोटिस जारी हुई थी। मुंबई क्राइम को जब बीर्जिंग में इसके छुपे होने की खबर मिली तो इंटरपोल की मदद से प्रत्यार्पण संधि के तहत उसे शनिवार को मुंबई लाया गया।

मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर, विशेष पुलिस कमिश्नर देवेन भारती, क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी लखमी गौतम, एडिशन सीपी शशि कुमार मीणा के निर्देश पार डीसीपी दत्ता नलावणे, एसीपी नाले, पीआई सुधीर जाधव और पीआई पवार की टीम प्रसाद पुजारी को मुंबई लेकर आई । क्राइम ब्रांच के अनुसार पहले यह कुख्यात गैंगस्टर कुमार पिल्लई के साथ काम करता था, आतंक के चलते बाद में यह छोटा राजन गैंग में शामिल हो गया था। उसकी गिरफ्तारी से कई राज खुलने की संभावना बताई जा रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT