आदिवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करना महिला बालविकास अधिकारी को पड़ा भारी , हुआ मामला दर्ज

तामिया

संवाददाता

आदिवासी आगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वाली महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज

तामिया,आंगनवाड़ी कार्यकतों से गाली गलौज और मारपीट के मामले में तामिया पुलिस थाने में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हो गया है।

बताया जाता है कि बीते 15 फरवरी को कलेक्टर के नाम पर महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच के बाद परियोजना अधिकारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले को लेकर तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि राजथरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा ऊईके के ने थाने में लिखित आवेदन देकर महीला बाल महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल द्वारा कथित रूप से मारपीट, गाली गलौज आदि के संबंध में शिकायत पत्र दिया था।

पुलिस द्वारा आवेदक जांच कथन पक्ष एकीकृत महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल के विरुद्ध
कार्रवाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट का मामला गरमाया। चारा 342, 294,323, एसटीएससी एक्ट के तहत मामला पंजीचद्ध कर विवेचना की जा रही है। वही एक और ये बात समझ नही आ रही है कि राजथरी की आगनवाड़ी कार्यकर्ता ने तामिया हॉस्पिटल में मीडिया के सामने कही थी कि महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल और दीपाली पाटिल ने मारपीट का आरोप लगाई थी। लेकिन सिर्फ और महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल के ऊपर ही मामला दर्ज किया गया हे,

,वही एक और महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल ने बताया कि पुलिस द्वारा राजनेतिक पार्टियों के दबाव में आकर एक पक्षीय कार्यवाही मुझपर की गई है जो गलत है। राजथरी की आगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा उईके ने मुझे झूठा आरोप लगाकर फसाई है मेरे पास सारे सबूत मौजूद है जोकि में कोर्ट में पेश करूंगी।

बाइट,विजय सिंह ठाकुर,थाना प्रभारी तामिया

बाइट,,सीमा पटेल,महिला बाल विकास अधिकारी तामिया

बाइट,,सीमा उईके,पीड़ित आदिवासी आगनवाड़ी कार्यकर्ता राजथरी

संवाद
मनोज डोंगरे- जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT