आपकी सजगता और सावधानी ही आपका और परिवार समाज का बचाव है!

रिपोर्टर:-
देश भर में दिनप्रति दिन हालात बहुत ही ज्यादा खराब हो चले हैं,
अपने निकटतम एवं प्रियजनों की मौत की सूचनाऐं सोचने पर भावविभोर एवं गमज़दा कर रही हैं !
वैसे जिंदगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ में है लेकिन सावधानी और बचाव हम भी कर सकते हैं,
जो लोग कोरोना पाजिटिव होकर दिक्कत और परेशानी उठा रहे हैं वो बात किसी से छिपी नहीं है।
लिहाजा सिस्टम को बाद में कोसने की बजाय बेहतर हो कि हम ऐसी नौबत आने से बच सकें,
आप अपने एवं परिवार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए सजग एवं जागरूक रहकर कोरोना से बचाव के हर उपाय को अपनाइये, उस से सुरक्षित रहने की सोचें।
आपकी सजगता और सावधानी ही आपका और परिवार समाज का बचाव है!