इधर शिक्षा विभाग द्वारा तथा छिंदवाड़ा के उच्च अधिकारीयो द्वारा फर्जी कार्यों की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नही सिर्फ गुमराह किया जा रहा है?

जुन्नारदेव
विशेष संवाददाता
मनोज डोंगरे

जुन्नारदेव शिक्षा विभाग के द्वारा और छिंदवाड़ा के उच्च अधिकारियों द्वारा फर्जी कामो की शिकायतों पर कार्यवाही नहीं करके गुमराह किया जा रहा है?

जुन्नारदेव। लगभग 5 माह से जुन्नारदेव के बहुत सी शालाओ मे फ़र्ज़ी आहरण ,फ़र्ज़ी भर्ती ,शिक्षक ड्यूटी से गायब ,फ़र्ज़ी प्रमोशन, योजनाओं के नाम पर फ़र्ज़ी आहरण ,इन सबकी शिकायत की गई है परंतु छिंदवाड़ा और जुन्नारदेव के अधिकारी शिक्षको द्वारा टालमटोल किया जा रहा है।

जानते सब है लेकिन कार्यवाही करने से डर रहे 5 माह से एक भी कठोर कार्यवाही नहीं की गई जबकि सब मामले मिलाकर लाखो रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है जिसको अधिकारियों द्वारा कागजो मे लिख के फ़ाइल तैयार कर करके अलमारी में शो पीस के लिए रख दी गई है या फिर इनको जिनके द्वारा फर्ज़ीवाड़ा किया गया उनको आशीर्वाद मे प्रमोशन देने की तैयारी है।

शिक्षा के मंदिर मे फ़र्ज़ी भर्ती, 20 लाख का फ़र्ज़ी वाडा ये तो सिर्फ 20 लाख का मामला हैं पता नहीं और कितने लाखों के मामले सिर्फ कागजो पर ही फ़र्ज़ी तरीके से आहरण किये गए होंगे। दमुआ संकुल मे भी बाबुओं को पैसा चाहिए खबर लगी है आज नहीं तो कल इनका भी नम्बर लगेगा बिना पैसे के काम नहीं करते शासन तो पेमेंट दे ही रहा है फिर भी पेट नहीं भर रहा। सब गोलमाल है भाई।

इस संदर्भ में हमने
जनजातीय कार्य विभाग के AC से संपर्क किया परंतु संपर्क नहीं हो पाया!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT