इधर साइबर ठगों पर भारी पड़ी पुलिस ने शातिरों को किया गिरफ्तार जानिए कौन कौन लोग पुलिस की पकड़ में आ गए?
बिहार शरीफ
संवाददाता
साइबर ठगों पर बड़ा एक्शन.. बिहारशरीफ से तीन शातिर गिरफ्तार.. जानिए कौन कौन पकड़ा गया
नालंदा जिला में एक बार फिर साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है । नालंदा पुलिस ने बिहारशरीफ से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जो जिले की भोली भाली जनता को चूना लगाने का काम करता था।
कहां से गिरफ्तारी
बिहारशरीफ के लहेरी पुलिस को साइबर ठगों के बारे में इनपुट मिला था. लहेरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यू नालंदा कॉलोनी में किराए के मकान पर रहकर कुछ युवक ठगी का धंधा कर रहे हैं.. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
कौन कौन गिरफ्तार
बताया जाता है कि लहेरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू नालंदा कॉलोनी के उपेंद्र कुमार के घर पर छापेमारी की। जहां तीनों ठग किराए पर रहते थे। पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है । जिन तीनों शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उसमें एक का नाम चंचल कुमार है । जो जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के अवगिल गांव का निवासी बताया जा रहा है । जबकि बाकी दो लोग शेखपुरा जिला के रहने वाले बताए जा रहे है । ये दोनों शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोसिमपुर गांव के निवासी है। इसमें एक का नाम राजा कुमार और दूसरे का नाम गौतम कुमार है ।
संवाद: डी आलम शेख