इनके सहयोग के कारण ही शासकीय हाईस्कूल चारगांव प्रल्हाद को मिला कंप्यूटर मॉनिटर जिसकी वजह से सिख सकेंगे बच्चे कंप्यूटर शिक्षा

छिंदवाड़ा

संवाददाता

अभिभावको के सहयोग से शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद को मिला कम्पूटर मॉनिटर, अब कंप्यूटर शिक्षा सीख सकेंगे बच्चे

छिन्दवाड़ा – गाँव की तरक्की में सबसे पहला योगदान गाँव के लोगो का ही होता है , यदि ग्रामीण अपने गाँव की प्रगति के बारे में सोचकर अपना योगदान करना शुरू कर दे तो वो दिन दूर नहीं जब गाँव सर्व सुविधायुक्त हो जाएगा l यह सेवाभाव, सहयोग, सामुदायिक पहल, ग्राम विकास में ग्रामीणों की सहभागिता के बारे में स्कूल से सीखने के लिए मिले तो बच्चों में ये संस्कार जीवन को उत्कृष्ट बनाने के लिए सहायक होते है।

शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद के विद्यार्थीयों को पिछले तीन वर्षों से राष्ट्रीय मेरिट कम मींस परीक्षा पास करने में अपनी उपलब्धि हासिल किये है। छात्र सुरेन्द्र धुर्वे पिता रामेश्वर धुर्वे एवं छात्रा कु स्नेहा पटेल पिता विनोद पटेल के पलकों ने शास हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद को कंप्यूटर मॉनीटर प्रदान किया है। उक्त छात्र विगत वर्ष राष्ट्रीय मेरिट कम मींस परीक्षा संस्था से उत्तीर्ण किया सुरेन्द्र को विगत तीन वर्षो में प्रति वर्ष 12000 रुपए के मान से इस वर्ष तक 36000 रुपए एवम कु स्नेहा पटेल को इस वर्ष पहली बार 12000 रुपए प्राप्त हो चुके है।

शाला के कुछ देने की प्रेरणा इन्हे शाला के भूतपूर्व विथार्थियो से मिली जिन्होंने पिछले वर्ष प्राइमरी कक्षा हेतु 15 फर्नीचर दिया था l छात्र-छात्राओं के पालक रामेश्वर धुर्वे एवं विनोद पटेल ने अपने बच्चो के द्वारा राष्ट्रीय मेरिट कम मींस परीक्षा पास करने एवं शाला के शिक्षक शिक्षकाए द्वारा विद्यार्थियो को शाला समय के अतिरिक्त मार्गदर्शन प्रदान करने एवं विद्यार्थियो को अच्छी तथा नवीन शिक्षा प्राप्त हो सके।

इस हेतु संस्था को एक कंप्यूटर मॉनीटर प्रदान किया सभी विद्यार्थियों एवं पालकों की तरफ से संस्था प्राचार्य आर एस बघेल ने पालकों का आभार व्यक्त किया। ग्राम के नागरिक वितेंद्र ठाकुर, चेनसिंग पटेल, कुबेर पटेल, सुनील बन्देवार, श्याम कुमार कोलारे, कमलेश विश्वकर्मा आदि ने इस नेक कार्य के लिए अभिभावक रामेश्वर धुर्वे एवं विनोद पटेल की प्रसंशा की एवं प्रत्येक पालकों और ग्राम के नागरिकों से शाला के लिए सहयोग हेतु अपेक्षा किया

प्राचार्य आर एस बघेल, शिक्षिका संगीता नागोत्रा, नंदिता धुर्वे, नमिता अहिरवार ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया l प्रधान अध्यापक आर के चौरसिया ने बताया कि यह कार्य प्रेरणा हेतु मील का पत्थर साबित होगा और अन्य लोग भी सहयोग हेतु आगे आएंगे

साभार
श्याम कुमार कोलारे
सामाजिक कार्यकर्ता, छिन्दवाड़ा
मो. 9893573770

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT