इस आई ए एस की गजब की है पहचान खटिया वाले डीएम के नाम से हो गए फेमस जाने कैसे?

जमुई

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

बिहार में ऐसे एक पुलिस अफसर है , इस IAS की गजब की पहचान, ‘खटिया वाले डीएम’ के रूप में हो गए फेमस, जानें क्यों

जमुई : बिहार के एक IAS को इलाके में अजब-गजब पहचान ने फेमस कर दिया है । लोगों ने उन्हें ऐसा नाम दिया है जो कि चर्चा का सबब बन गया है। बने भी क्यों न उनकी इसी खास पहचान की वजह से लोगों की समस्याएं भी दूर हो रही हैं। हम बात कर रहे हैं जमुई के डीएम राकेश कुमार की।

क्षेत्र में इनकी पहचान ‘खटिया वाले डीएम’ के रूप में है। दरअसल, उनकी एक तस्वीर लगातार सामने आ रही है. जिसमें वे खटिया पर बैठकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए दिख रहे हैं।
यह कोई पहली बार नहीं है. ऐसा कई बार देखा जा चुका है.।

बताया जाता है कि चंद्रदीप इलाके में लोगों से मिलने पहुंचे थे डीएम दर असल, जमुई डीएम राकेश कुमार लगातार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिलकर उनकी परेशानियां दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में डीएम राकेश कुमार जमुई जिला का सबसे दूरस्थ इलाका माने जाने वाले चंद्रदीप के नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंचे थे। जहां पहाड़ी रास्तों से होकर डीएम इस गांव में गए और लोगों के बीच खटिया बिछाकर बैठ गए। और सिरे से लोगों की प्रोब्लम सुनकर उसका हल निकालना शुरू किया।

संवाददाता; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT