इस छात्र ने तो कर दिया ऐसा कमाल ,कक्षा दसवीं में सर्वोत्तम अंक हासिल कर शहर को किया गौरान्वित

जुन्नार देव

तकीम अहमद संवाददाता

शिवांश (मंथन) मिगलानी का सुयश
कक्षा दसवीं में सर्वोत्तम अंक हासिल कर शहर को किया गौरान्वित

जुन्नारदेव-
गत दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इन घोषित परिणाम के मुताबिक शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान
मिगलानी वस्त्र भंडार के संचालक श्री शंकर लालजी मिगलानी के पोता और श्री पंकज (चिंटू) मिगलानी के पुत्र शिवांश (मंथन) मिगलानी ने अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित की है।

बुरहानपुर के मैक्रो विजन अकादमी के छात्र शिवांश (मंथन) मिगलानी ने इन परिणामों में बाजी मारते हुए 91.6 अंक अर्जित कर नगर जुन्नारदेव को गौरवान्वित किया है। छात्र शिवांश (मंथन) मिगलानी ने गणित और विज्ञान विषय में क्रमशः 97 और 94 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं।

शिवांश मिगलानी ने अपनी इस उल्लेखनीय सफलता श्रेय अपने दादा श्री शंकरलालजी मिगलानी, संगीता मिगलानी (दादी), पिता पंकज (चिंटू) मिगलानी, तथा पूजा मिगलानी (मम्मी) सहित अपने स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं परिवार को दिया है। शिवांश मिगलानी की इस बड़ी उपलब्धि पर शहर के गणमान्य नागरिकजन, अधिकारीगण सहित निकटवर्ती सहयोगीयो ने उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT