इस तरह कुछ ही घंटों में गाड़ी से उतारे गए VIP नेम प्लेट
पटना
संवाददाता एवं ब्यूरो
28 लाख रुपये देकर गए ‘फर्जी वीआईपी’, पटना में कुछ ही घंटे में गाड़ियों से उतर गए VIP प्लेट
राजधानी पटना में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है और अपराधी भी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। उसी को देखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। इसमें पूरे पटना शहर में सघन जांच अभियान चलाकर लगभग 28 लाख रुपये वसूले गए। वहीं, भारी मात्रा में गाड़ी पर गलत तरीके से नेम प्लेट लगाकर घूमने वालों के ऊपर कारवाई की गई। साथ-साथ लाइटिंग वाली गाड़ियों के भी लाइट खोली गई। वहीं, ड्रिंक एंड ड्राइव में छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
राजधानी पटना में आए दिन ऐसी शिकायत मिलती हैं कि गाड़ी किसी और का और कोई और नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है और चालान का मैसेज गाड़ी मालिक के नंबर पर आता है। अमूमन ऐसी शिकायतें देखने को मिलती हैं,जिसको देखते हुए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।
इसमें निजी गाड़ी पर लोग बिहार सरकार और भारत सरकार तथा पुलिस का लोगो लगाकर घूम रहे थे, जिनका नेम प्लेट हटाया गया और समन की कार्रवाई की गई है। इसमें लगभग 2,400 गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 28 लाख रुपये की राशि वसूली गई है।
पटना ट्रैफिक एचपी अपराजिता लोहान ने बताया कि आए दिन रोड पर और असामाजिक तत्वों द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया जा रहा था,जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसको देखते हुए,पूरे पटना में सभा जांच अभियान चलाया गया। इसमें लगभग 2,400 गाड़ियों पर समन की कार्रवाई करते हुए 28 लाख रुपये की राशि वसूली गई है। वहीं, लगभग 50 गाड़ियों के गलत तरीके से लगे हुए साइन बोर्ड और लाइट उतरवा कर उन पर कार्रवाई की गई है। वहीं, उन्होंने आम जनता से अपील भी किया है कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन न करें और अपनी निजी वाहनों पर ब्लैक शिक्षा सरकारी साइन बोर्ड और ब्लैक शिक्षा के साथ-साथ गलत तरीके से लाइटिंग का प्रयोग न करें। अन्यथा उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
साभार; डी आलम शेख