इस नगरपालिका स्थित के वार्ड नंबर 4से 7तक सीसी सड़क का हो रहा घटिया निर्माण के जिम्मेदार कौन?

दमुआ विशेष
संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

दमुआ नगर पालिका के वार्ड 7 से 4 तक सिसी सड़क का हो रहा घटिया निर्माण

दमुआ नगर पालिका के वार्ड 7 से 4 तक सिसी सड़क का निर्माण हो रहा है। लेकिन इस सड़क मे घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है। 4 इंच बेस सिर्फ 2 इंच का बन रहा है। एक साइड की सड़क बन चुकी है ।परतुं बेस और सड़क के बीच दरारे दिख रही हैं। मिट्टी युक्त रेत, घटिया किस्म की गिट्टी, और सीमेंट के साथ सारणी का डस्ट उपयोग किया जा रहा है।

गौर तलब हो कि एक साइड के बेस मे गिट्टियां बाहर आ गई हैं। सीमेंट का तो कुछ अता पता नहीं चल रहा है ऐसे में सीमेंट का इस्तेमाल तो कहीं दिखाई भी नहीं दे रहा है। साफ जाहिर होता है कि घटिया निर्माण कर शासन द्वारा स्वीकृत लाखों रुपये का दुरूपयोग किया जा रहा है।

क्योंकि अगर सही सड़क बना दिये तो कमीशन कहाँ से निकलेगा और संबंधित कहाँ से खुश होंगे कार्यालय में बैठकर मेहनत जो कर रहे तो कमिशन तो बनता ही है। इससे पुर्व बनी सड़के रिपेयर हुई और फिर से उन सड़को की धज्जियां उड़ रही है। अपना काम बनता भाड़ मे जाए जनता। दिखावे की सड़कें बन रही है और शासन द्वारा स्वीकृत राशि का दुरुपयोग किया जा रहा हैं।

नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी से संपर्क किया गया संपर्क नहीं हो पाया।

दमुआ नगर की मूलभूत समस्याओ और महत्वपूर्ण आवश्यकताओ पर खरी क्यों नहीं उतर रही भाजपा नीत नगर पालिका परिषद

दमुआ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि जयंती के पूर्व स्वच्छता पर फिर रहा पानी
भाजपानीत परिषद के खिलाफ जनता के आक्रोश के साथ सफाई कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। नगरवासी अपने आपको समझ रहे ठगा सा महसूस कर रहे हैं। नगर पालिका के पास ही गंदगी का आलम कचरे के डब्बे तक खाली नहीं हुए न ही घास।
सत्ता सरकार में रहते हुए भी क्यों कर्मचारियों की वैध मांग को पूरा करने से परहेज कर रही? ये परिषद
नगर की सभी सड़कों में पसरी गंदगी और नालिया भी गंदगी से बजबजा हो रही है।
स्वच्छता का ये ही हाल रहा तो मच्छर मक्खी से डेंगू मलेरिया का बड़ सकता है प्रकोप।
नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा मे छिंदवाड़ा मीटिंग में हूँ कर्मचारी को भेज कर दिखवाता हूँ ।

मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT