इस मशहूर दुकान पर हजार दो हजार RS किलो महंगी मिठाई में निकल रहे कीड़े, क्या ऐसी मिठ्ठाई खाना कोई पसंद करेगा?
मुरादाबाद
संवाददाता
मुरादाबाद की मशहूर मिठाई की दुकान कुन्दन स्वीट की वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल
आप इन दोनो वीडियो में जो मिठाई की दुकान देख रहे है यह है मुरादाबाद मशहूर कूदन स्वीट,
शायद महानगर मुरादाबाद की सबसे महंगी मिठाई की दुकान। इस दुकान पर बेची जा रही 800 रुपए से मिठाई का रेट शुरू होकर हजार दो हजार रुपए प्रति क्लोग्राम की दर से मिठाई मिलती है।
आप वीडियो में देख सकते है कि हजार दो हजार रुपए किलो की मिठाई में कीड़े निकल रहे है। किसी साहब ने 1500 रुपए का लड्डू का डब्बा खरीदा और जितने भी लड्डू तोड़े उन सभी में कीड़े ही कीड़े निकल रहे है। मेरा आप सभी मुरादाबाद वासियों से अनुरोध है कि हजारों रुपए खर्च करके अपने परिवार को अपने ही हाथो से कीड़े ना परोसे बल्कि दुकान कोई छोटी हो परन्तु ताज़ा शुद्ध मिठाई खरीदे। बड़ी नामचीन दुकान वाले सिर्फ नाम बेचते है माल सही नही बेचते। महंगी मिठाई खरीदने वाले जरा सावधान रहें ।वरना जल्द बाजी आपको भारी पड़ सकती है और बेहद ही हानिकारक ।
साथ ही हमारा जिलाधिकारी महोदय एवम फूड विभाग एवम सभी प्रशासनिक अधिकारियो से अनुरोध है कि ऐसी सभी दुकानों पर समय समय पर चेकिंग कराने का कष्ट करे ताकि यह भ्रष्ट दुकानदार जनता को सड़ा हुआ कीड़ों वाला माल हजारों रुपए लेकर ना बेच सके
साभार
जियाउल हसन पत्रकार