इस लिफ्ट मेन को ऊपर लिफ्ट होते होते बचा लिया ऊपर वाले ने ,क्योंकि जिंदगी साथ निभाना था,

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
विशेष संवाददाता

मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया ,
हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया ,
जो मिल गया उसी को मुकद्दर समझ लिया,
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
मैं जिंदगी।

ऊपर लिफ्ट होते-होते बचा लिया ऊपर वाले ने लिफ्ट मेन‌ को ,सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन,(CINTAA) के एक्टर,मजीद खान, एक बड़े हादसे का शिकार हो गए (ओ माय गॉड) व अनेकों हिंदी मराठी गुजराती बांग्ला फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले ,भटकती आत्मा, के नाम से मशहूर जिन्हें लोग लिफ्ट मेन के नाम से भी पहचानते हैं। काम के प्रति लगन और जिंदा दीली ने उनको कभी घर पर बैठने नहीं दिया। मंजिल मिले मिले ना मिले इसका गम नहीं ,मंजिल की जुस्तजू में मेरा कारवां तो है,

हमेशा पैदल चलकर स्टूडियो स्टूडियो के चक्कर लगाने वाले,जिंदगी में कभी हार न मानने वाले जवां दिलों पर राज करने वाले, रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के, कांटों पे मिल के मिलेंगे साए बाहर के, ओ राही वो राही ,रुक जाना नहीं तू कहीं हार के ,मजीद खान एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं है।JINHO ने 400 से 700. के करीब सीरियल और सैकड़ो बड़ी-बड़ी हर जबान की फिल्मों में इन्होंने अपना किरदार निभाया है।

मगर इस भयानक ट्रेन एक्सीडेंट ने उन्हें लोगों से आर्थिक मदद की अपील करने पर मजबूर कर दिया। परिवार का खर्च, बीवी बच्चों और बेटी को इन्हीं का एक सहारा था जो अब दोनों पैरों से लाचारी मैं आशा की आर्थिक किरण की तलाश में है। आप सज्जनों से हाथ जोड़कर गुहार कर रहे हैं सीनियर और जूनियर कलाकारों से मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि ऐसे समय में एक कलाकार को आप जैसे मानव प्रेमियों से सहायता की जरूरत आन पड़ी है। आप अपने हाथों से आर्थिक सहयोग देकर मानवता के भागीदार बने ।

एक्टर मजीद खान की लड़की का गूगल पे पर रुबीना शेख नाम का स्कैनर साथ में संलग्न है, ‌‌ मीडिया
डीटेक्शन(MD news)परिवार उनके जल्द स्वस्थ लाभ होने की कामना करता है।जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां?
यह न पूछो कि गिरा कौन, गिराया किसने गिरने वाले को बहरहाल संभाला जाए कौन होता है बुरे वक्त की हालत का शरीक? मरते दम आंखों को देखा है कि फिर जाती हैं। ,इंसानियत जिंदाबाद ,आमची मुंबई, जिंदाबाद ,हिंदुस्तान जिंदाबाद,
मीडिया डीटेक्शन डिजिटल न्यूज एंड प्रिंट मीडिया
संपादक शेख सलाम अली के साथ
पत्रकार सैयद जमाल अख्तर
दुआ गो ।
मीडिया डीटेक्शन परिवार के सौजन्य से।
सब से अपील है इस स्कैनर के जरिए भारी तादाद में दिल खोल कर मदद के हाथ बढ़ाए।जितना दोगे उस से कई गुना आप सबको ऊपरवाला बरकत देगा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT