इस लोक सभा चुनाव में अगर ओ हार जाते है तो यकीनन बिजली बिल भी आधे होंगे

विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो

अगर मोदी सरकार हारती है तो बिजली के बिल आधे हो सकते है।

आँस्ट्रेलिया मे मोदी के मित्र अडानी की कोयला खदान होने की वजह से मोदी के आदेश के मुताबिक देश की ऊन सभी बिजली कंपनियों को कुल जरूरत का 10% कोयला दुनिया के आखरी छोर से मतलब आँस्ट्रेलिया खदान से खरीदना अनिवार्य है।

आँस्ट्रेलिया से आते आते ये कोयला देश के कोयले से 5 गुना महेंगा हो जाता है।
भारत विश्व के 5 प्रमुख कोयला ऊत्पादको मे से एक है।

अगर मोदी सरकार बदलती है तो और आँस्ट्रेलिया से कोयला खरीदने का आदेश नयी सरकार रद्द करती है तो बिजली के बिल आसानी से आधे हो जाऐंगे।
(आँस्ट्रेलिया से) विदेश से 10% कोयला खरीदने का आदेश मोदी सरकार द्वारा दिया गया है।

ऐसा ना करने पर कोयले से बिजली बिजली बनाने वाली कंपनियों का कुल जरूरत का 50% देसी कोयला मोदी सरकार इन कंपनियों को नही देंगी ऐसा भयानक सख्त आदेश होने की वजह से बिजली कंपनियां विदेशी कोयला खरीदने पर मजबूर थी और बिजली के बिल इसी वजह से बढाने पर मजबूर थी।

साभार; पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT