इस स्कूल के प्राचार्य ने किया जनप्रतिनिधियों का घोर अपमान

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
तामिया

सीएम राइस स्कूल तामिया के प्राचार्य ने किया जनप्रतिनिधियों का अपमान

सीएम राइस स्कूल तामिया के कार्यालय में नहीं हे मुख्यमंत्री ओर प्रधानमंत्री की फोटो

तामिया के सीएम राइस स्कूल में स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण का कार्यकम बुधवार के दिन.5/2/2025 दोपहर डेढ़ बजे रखा गया था इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण दिया गया था

अगर जनप्रतिनिधियों का अपमान ही करना था तो आमंत्रण क्यों दिया गया?

लेकिन सीएम राइस स्कूल तामिया के प्राचार्य बी के सानेर द्वारा जनप्रतिनिधियों के आने से पहले ही साइकिल वितरण कर इस कार्यक्रम को समाप्त कर दिया।

क्या कारण था कि जनप्रतिनिधियों के आने से पहले ही साइकिल वितरण कर दिया गया ये भी अब सोचने का विषय है ।
जब तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती,जनपद सदस्य जगदीश ऊइके,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण बाजपेई सहित अन्य जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे तो उन्होंने प्राचार्य से कहा कि जब आपको खुद ही कार्यक्रम करना था तो हमे क्यों बुलाया गया , सभी ने कहा आपने हमारा अपमान किया है। तभी महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण बाजपेई जी ने कहा कि सीएम राइस स्कूल तामिया के दोनों कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ओर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी की एक भी फोटो नहीं है जिसको लेकर सभी ने नाराजगी जताई और जब सीएम राइस स्कूल के प्राचार्य बी के सानेर से इस मामले में बात की तो उन्होंने कहा कि स्कूल में परीक्षा चलने के कारण हमने प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री की फोटो हटा दी,।

एक बात समझ नहीं आई कि अगर चुनाव होते तो फोटो हटाना जायज है लेकिन परीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो हटाना ये समझ से परे हे।

इसका मतलब प्राचार्य बी के सानेर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो हटाना अपने आप ही उचित कार्य लगा जिससे प्राचार्य की हिटलर शाही उजागर हो रही है
बाइट, तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती

बाइट, तामिया महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण बाजपेई

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT