इस स्कूल के लगभग 510 नन्हें मुन्ने बच्चों ने दी रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति बना डाला रिकॉर्ड

तक़ीम अहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव

ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन.

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति.

वृद्धाश्रम एवं मोबाइल के दुरुपयोग पर दिया सकारात्मक संदेश

फिल्म एवं मनोरंजन जगत के हर दशक का किया कार्यक्रम से मूल्यांकन

लगभग 510 बच्चों की प्रस्तुति का बना रिकार्ड।

जुन्नारदेव-
नगर के सर्वाधिक प्रतिष्ठित एवं सीबीएसई से मान्यता प्राप्त ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में भव्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन बीते दिवस को किया गया। इस वार्षिक महोत्सव के कार्यक्रम में यहां अध्यनरत बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस वर्ष इन बच्चों के द्वारा अपने कार्यक्रमों में देश के फिल्म व मनोरंजन जगत के अलग-अलग युग एवं दशक के आधार पर कार्यक्रमो की प्रस्तुति हुई।

इस संस्थान के बच्चों के द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति से यहां उपस्थित उनके पालकगण सहित आमंत्रित अतिथि मंत्रमुग्ध होते नजर आए। इस वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में जहां एक ओर बच्चे मंच पर सन 1960 से 2024 तक के फिल्म व मनोरंजन जगत के विविध काल खंड के गीत-संगीत पर झूमते-गाते नजर आए, तो वही दूसरी ओर इन्हीं बच्चों के द्वारा अपनी प्रस्तुति में समाज के लिए कई संदेश भी प्रदान किए गए, जिसको लेकर ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के प्रबंधन की भूरी-भूरी प्रशंसा उपस्थित जनों के द्वारा की गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण संस्था प्रमुख निखिलेश उपाध्याय के द्वारा पढा गया। कार्यक्रम का समापन संस्था की प्राचार्य अभिषिका ठाकरे आभार प्रदर्शन से हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, भाजपा जिला मंत्री दर्शन मिगलानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, पार्षद राजेंद्र सूर्यवंशी, संजय जैन, शरद कुरोलिया, विष्णु शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, सहित इस शाला के फाउंडर मेंबर तरुण उपाध्याय, कल्पना उपाध्याय, शकुन उपाध्याय, कीर्ति निखलेश उपाध्याय, अंकित रोली द्विवेदी, प्राचार्या अभिशिखा ठाकरे व पत्रकारगणो सहित भारी संख्या में पालकगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

प्रख्यात शोमैन राज कपूर सहित भारतीय फ़िल्म जगत की धरोहर का किया गया स्मरण।
ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के द्वारा अपने इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भारतीय फिल्म एवं मनोरंजन जगत के स्वर्ण युग सहित वर्तमान दौर के कालखंड का बेहतरीन चित्रण किया गया। यहां पर राज कपूर के 75 वी जयंती के शुभ अवसर पर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक कार्यक्रम समर्पित किया गया। इसके साथ ही सन 1960 से सन 2024 के सभी दशक के महत्वपूर्ण कलाकार एवं उनके गीत संगीत का प्रदर्शन इन स्कूली छात्रों के द्वारा रंगारंग रूप से किया गया।

गौरतलब था कि यहां इस कार्यक्रम में बच्चों की जहां एक और सुर, लय व ताल का बेहतरीन संगम था तो वहीं दूसरी ओर वेशभूषा के मामले में गजब का संग्रहण देखा गया। इन्हीं कार्यक्रम के दौरान समाज की कई विकृतियों का प्रदर्शन कर जनजागरूकता का संदेश दिया गया।

यहां पर आधुनिक युग की संतानों के द्वारा अपने वृद्ध माता-पिता की उपेक्षा कर उन्हें वृद्ध आश्रम भेज देने की बढ़ती प्रवृत्ति का मंचन भी किया गया। इसके अलावा समाज में मोबाइल के लगातार बढ़ रहे दुरुपयोग से सचेत रहने के लिए भी इन बच्चों के द्वारा संदेश दिया गया।

फिल्म शोले की 4:30 मिनट की प्रस्तुति से ठंड में आई शोलों की गर्मी

रात होते होते जब ठंड खांसी तेज हो रही थी, तब इस दौरान सन 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म शोले की 4:30 मिनट की प्रस्तुति ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। यहां पर ठाकुर के कटते हाथ, धाय-धाय चलती गोलियां, गब्बर की बुलंद आवाज, बसंती का जबरदस्त नृत्य के साथ जय और वीरू की दोस्ती का बेहतरीन चित्रण किया गया, जिसकी गर्मी से यह ठंड विलोपित होती देखी। दर्शकों को यह प्रस्तुति बेहद पसंद आई जिस पर वह दाद देते नजर आए।

लगभग 510 बच्चों के द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति का बना रिकॉर्ड

नगर के प्रतिष्ठित ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस कार्यक्रम में लगभग 510 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल में अध्ययनरत लगभग सभी बच्चों की इस कार्यक्रम में सहभागिता रही। इस दफा के कार्यक्रम में अधिकतर कार्यक्रम समूह नृत्य के थे, जिसमें इन बच्चों की सहभागिता दिखाई दी। स्थानीय स्तर पर किसी भी स्कूल के कार्यक्रम में उसके अध्यनरत छात्रों की शत-प्रतिशत

हिस्सेदारी से प्रस्तुति देने का यह अपना एक अलग ही रिकॉर्ड है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT