इस 22वर्षीय युवा उद्यमी की कहानी से होंगे प्रेरित लाखों लोग ,संदीप माहेश्वरी ने की सराहना
यूपी बागपत
संवाददाता
यूपी बागपत के इस 22 वर्षीय युवा उद्यमी की कहानी से प्रेरित होंगे लाखों लोग, संदीप महेश्वरी ने सराहा..
बागपत। जिले के युवा अपनी प्रतिभा के दम पर लगातार सुर्खिया बटोर रहे है और जिले का नाम रोशन कर रहे है। ट्यौढी गांव के 22 वर्षीय युवा वासु मलनिया को देश के जाने माने प्रेरक वक्ता संदीप महेश्वरी शो के बिजनेस मास्टरी सीरीज में आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में वासु की उद्यमिता की प्रेरक यात्रा पर संदीप महेश्वरी ने विस्तार से बात की। वासु के अनुभवों पर बात करते हुए संदीप महेश्वरी ने लोगों को प्रेरित किया और बिजनेस में सफलता के रहस्य बताए।
- संदीप महेश्वरी के 27वें एपिसोड का प्रसारण यूट्यूब और सोशल मीडिया पर किया गया जिसको डेढ़ लाख से अधिक लोग देख चुके है। एक यूथ आइकन के रूप में अपनी अलग पहचान बना रहे वासु मलनिया ने कहा कि वह संदीप महेश्वरी से मिलकर बेहद प्रेरित हुए और एक नए उत्साह का संचार हुआ। वहीं वासु मलनिया को इस अवसर पर लगातार बधाइयां मिल रही है।
- संवाद :अमन कुमार