IMG-20230221-WA0011(3)

उड़ान युवा मंडल की स्लोगन प्रतियोगिता में सैकड़ों युवाओं ने किया प्रतिभाग।

पर्यावरण दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता में नमित और दिव्या प्रथम।

— उड़ान युवा मंडल की स्लोगन प्रतियोगिता में सैकड़ों युवाओं ने किया प्रतिभाग

बागपत। नेहरू युवा केंद्र बागपत से संबद्ध उड़ान युवा मंडल ट्यौढी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं ने स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और हिंदी व अंग्रेजी भाषा में अपनी प्रविष्टि भेजी।

उड़ान युवा मंडल अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता में हिंदी श्रेणी में दिव्या द्विवेदी ने प्रथम, आयुष्मान निलेश जैन ने द्वितीय और मेधा श्री व्यास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंग्रेजी श्रेणी में नमित बथला प्रथम, रिचा राज द्वितीय और विकास मोर्देकर तृतीय रहे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र जारी किए गए एवं उनके स्लोगन को कॉन्टेस्ट 360 वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT