उमरेठ की शिवानी पवार ने कनाडा में रचा इतिहास,कुश्ती में कोलंबिया और कनाडा की पहलवान को चटा दी धूल दस शून्य से किया चित बनी गोल्ड मेडल की हकदार

जुन्नारदेव

एमडी न्यूज चैनल टीम
के जिला ब्यूरो चीफ
मनोज डोंगरे

उमरेठ की शिवानी पवार ने कुष्ती में कनाडा में जीता गोल्ड मैडल कोलंबिया और कनाडा की पहलवान को दस शून्य से चित किया।

जुन्नारदेव गुड़ी अंबाडा:- नागलवाड़ी उमरेठ की शिवानी पवार ने कनाडा के विनिपेग में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में धूम मचा दी। शिवानी ने कोलंबिया और कनाडा की पहलवान को पचास किलोवर्ग कुष्ती में दस शून्य के अंतर से पराजित कर गोल्ड मैडल जीता।

आज शिवानी कनाडा से गोल्ड मैडल जीतकर भोपाल लौट आई। कनाडा के विनिपेग में 28 जुलाई से वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रारंभ हुए है। मध्यप्रदेष की
जाबाज शिवानी पवार ने इंडियन रेसलर के तौर पर इसमें भाग लिया। उमरेठ के खेत खलिहानों से निकली इस बेटी ने विदेष की धरती पर कोलंबिया और कनाडा की पहलवानों को अपने विरुद्ध एक भी प्वाइंट हासिल नहीं करने दिया।

दोनो कुष्ती में दस शून्य के अंतर से जीत हासिल की। फस्ट बाउट में शिवानी को बाय मिला। दूसरे बाउट में उसने कोलंबिया की पहलवान को सेमीफाईनल में दस शून्य से पराजित किया। फाईनल बाउट में कनाडा की पहलवान को भी उसने दस शून्य के अंतर से पराजित कर गोल्ड मैडल जीत लिया। पोडियम पर मैडल पहनकर शिवानी ने तिरंगा लहराया।

गौरतलब है कि बीते वर्ष भी शिवानी ने सर्बिया में रजत पदक जीता था। गोल्डन गर्ल शिवानी पवार की उपलब्धियां इस क्षेत्र में महिला पहलवानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। बडी संख्या में महिला पहलवान छाबडी के अखाडे में तैयार हो रही है। शिवानी के स्थानीय कोच कलसराम मर्सकोले ने इस गोल्ड उपलब्धि के लिए उसको बधाई दी है।।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT