एक ऐसा शहर मीरा रोड जहां मुसलमानों की आबादी बसी हुई है, पर यहां चल रहे है बुलडोजर,सिर्फ मुसलमानों को बनाया जा रहा टारगेट?

मुंबई
संवाददाता

मुंबई के मीरा रोड जहां मुसलमानों की आबादी बसी हुई है, महाराष्ट्र सरकार द्वारा यहां पर बुलडोज़र चल रहे हैं । बता दे कि परसों यहाँ दो समुदायों में झड़पें हुईं थीं , कल और आज भी छिटपुट घटनाएँ जारी हैं । कल और आज यह इकतरफ़ा हैं । मुसलमानों की दुकानें , वाहन पहचान कर निशाने पर लिये गये हैं ।

प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दो दिन पहले दिनांक 22 जनवरी 2024सोमवार के दिन अयोध्या कार्यक्रम के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान उत्तेजक नारे लगाने से यह सब घटित हो गया है ।
जैसा तौर तरीक़ा बरसों से चल रहा है ।

ऐसा बताया जाता है कि सबसे पहले हिंदुत्ववादी जुलूस मुस्लिम इलाक़ों में ज़िद करके आते हैं।
अपमानजनक/ गाली गलौज से भरे / ललकारते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हैं।ऐसे मौके पर बेबसी और खिसियाहट में मुस्लिम समाज के लोग यदि प्रतिक्रिया करें तो उन्हे जबरन जिहादी कहलाया जाता हैं।
स्थानीय क्षेत्र की पुलिस जब दख़ल देती है तो ज़्यादा से ज़्यादा मुसलमानों को टारगेट कर मुस्लिम नवजवानों को गिरफ्तार करती है।

इतना ही नही मीडिया भी एक तरफा कहानी दिखाता है और जिहादी जिहादी का शोर पैदा कर महज मुसलमानों को ही बदनाम किया जाता है। इसी ले आड़ में
हिंदुत्व का आईटी सेल सोशल मीडिया को घृणित अभियान से पाट देता है।
मुस्लिम समुदाय पर कांसपिरेसी का आरोप लगता है।ISI आदि आतंवादी संगठन का हाथ बताया जाता है। इसी बात का कारण बता कर
मुसलमानों के घर और दुकानों पर प्रशासन बुलडोजर चलाता है। हालांकि एक तरफ मीरा रोड में रैपिड एक्शन सेना फोर्स को तैनात कर शांति बनाए रखने की कोशिश चल रही है तो दूसरी तरफ मुसलमानों के घर बौर दुकानों को महज अवैध करार देकर उन्हें बुलडोजर का निशाना बनाया जा रहा है। जुर्म करे कौन और जुर्माना भरे कौन? ऐसी परस्थिति देखने को मिल रही है। वाह री महाराष्ट्र की त्रिमूर्ति बीजेपी सरकार।
सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ मीरा रोड में भी यही सबकुछ हो रहा है।
दिनांक 22 जनवरी देर रात यानी 11.45 के दरमियान मुंबई के मौलाना शौकत अली रोड, है JE JE सिंगनल से लेकर दो टांकी की तरफ लगभग दो सौ से भी ज्यादा राम भक्त भगवाधारी ने हाथों में भगवा झंडे फहराते , जय श्री राम के नारे लगा ते हुए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रेली निकल कर अपनी तराफसे शक्ति प्रदर्शन किया। अच्छा हुआ यह देख कर मुस्लिम युवा ने शांति बनाए रखने की पुरजोर कोशिश की और जान बूझकर मुसलमानों को छेड़ने की कोशिश कर रहे भगवाधारी रेली के कथित इरादे नाकाम कर दिए। इसी तरह मुंबई के इस्लाम पूरा क्षेत्र में भगवाधारी मंच द्वारा उसी दिन से अबतक तनाव चल रहा है। हालांकि इलाकाई पुलिस ने कसूरवार लोगों के खिलाफ कानूनी हटकंडा चला ने की कोशिश कर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।मामला हाय कोर्ट तक चला गया है। इस कारण दो समुदाय के बीच अब भी तनाव बना हुआ है। राज्य प्रशासन ने हमारी अपील है कि सच्चाई का सुबूत देख गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करे मगर वे गुनाहों को टारगेट न करे।

संवाद; शीतल पी सिंह

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT