एक साथ उठी तीनो जन की अर्थी देख लोगों ने पसरा मातम
सिवान
संवाददाता एवं ब्यूरो
बिग ब्रेकिंग
सीवान: सीवान में एक साथ उठी माँ-पिता और बेटे की अर्थी। दरअलस गुरुवार की शाम एक युवक ने अपने मां-पिता और भाई पर चाकू से हमला कर दिया था। इसमें मां और भाई की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, पिता की गुरुवार रात में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक में शामिल शिवनाथ साह (70), इनकी पत्नी सुशीला देवी (65) और बेटा सूरज कुमार (23) है। शुक्रवार के सुबह तीनों की एक साथ घर से अर्थी निकाली गई है।पुलिस की मौजूदगी में नदी किनारे तीनों का दाह संस्कार किया गया.वही पूरा घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बलेथा गांव की है।
इस मंजर को देख जमी हुई ग्रामीणों की भीड़ मे हर एक के आंसू रोक ने से भी रुक न सके।
साभार; डी आलम शेख