एमपी के सीएम ने रोड शो के बाद भव्य रेली कर जनता का प्रकट किया शुक्रिया

छिंदवाड़ा

तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो

मान.मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
ने रोड़ शो के बाद रैली कर जताया जनता का आभार

शहीद कबीरदास उइके को श्रद्धांजलि देने के बाद जिले को नया सांसद देंने पर मुख्य मंत्री डाक्टर मोहन यादव जी और सांसद बंटी साहू ने

जनता आभार जताया।

छिन्दवाड़ा:- प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव आज एक दिवसीय दौरे पर छिन्दवाड़ा आये इस दौरान सर्वप्रथम जम्मूकश्मीर के कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में CRPF में पदस्थ जिले के बिछुआ ब्लॉक के पुलपुलढोह निवासी अमर बलिदानी युवक कबीरदास उइके को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के परिजनों से स्वजन भेंटकर उपस्थित प्रसाशनिक अमले को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

साथ ही 1₹करोड़ रूपये की सम्मानिधि के साथ एक परिजन को मध्यप्रदेश सरकार में सरकारी नोकरी देने का एलान किया। उसके बाद CM डॉ.मोहन यादव और सांसद विवेक बंटी साहू ने सत्कार तिराहा स्थित अम्बेडकर स्मारक पहुंचकर डॉ.बाबा साहेब को नमन कर रोड़ शो करते हुए रैली स्थल पोल ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

और छिन्दवाड़ा से भाजपा के प्रत्यासी विवेक बंटी साहू को जिताने और नया सांसद चुनने के लिए जनता जनार्दन का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT