एस एल आर समिति द्वारा देहात थाना छिंदवाड़ा मे रूक्षरोपण कर मनाई गांधी जयंती
छिंदवाद
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
विशेष संवाददाता एवं
जिला ब्यूरो
एस एल आर समिति ने देहात थाना छिंदवाड़ा मै वृक्षा रोपण कर मनाई गांधी जयंती
श्री सांई लोक राम समिति छिंदवाड़ा
गांधी जयंती के अवसर पर जिले की श्री सांई लोक राम समिति छिंदवाड़ा ने विभिन्न स्थानों पर गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयंती मनाई। समिति के श्री लवकेश यादव ने बताया कि एसएलआर पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ गांधी जी के विषय में चर्चा करके बच्चों को गांधी जी के जीवन से अवगत कराया गया।
इसके पश्चात सभी समिति की सदस्यों ने फवारा चौक छिंदवाड़ा जाकर गांधी जी की प्रतिमा मै माल्यार्पण कर गांधी जी के नारे जय कारे लगाएं एवं छोटा तालाब पर स्थित स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यार्पण किया।
छिंदवाड़ा शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित छिंदवाड़ा के देहात थाना में सभी थाना के कर्मचारियों के साथ जिसमें सीनियर सब इंस्पेक्टर सु श्री वर्मा मैडम हेड कांस्टेबल श्री आमिर भाई एवं अन्य सभी पुलिस कर्मियों ने साथ मिलकर गांधी जी की प्रति पर माल्यार्पण कर गांधी जी की जयंती एवं देश के प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जी की जंयती के अवसर पर थाना परिसर मै केक काटा एवं थाना पर ही वृक्षारोपण किया।
इस कार्यक्रम मै उपस्थित हुए सभी सदस्यों को लवकेश यादव जी समिति के सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिवारी मैडम, श्रीमती डेहरिया मैडम, श्रीमती डॉली यादव, श्रीमती विनीता कुरोपि, श्रीमती अंशिका, श्रीमती साहू माया, साहू मैडम, राधिका कुमारी ,लवकेश यादव, नजमीन खान, शुभम उईके, अरविंद ऊईके इत्यादि सिनियर सब इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिस की कर्मी भी साथ रहे।
श्री सांई लोक राम समिति छिंदवाड़ा
संवाद
मनोज डोंगरे जिला ब्यूरो