एस डी एम के हस्तक्षेप के बाद कोयला माफियाओं की टूटी कमर गड्ढों का किया गया पूराव
दमुआ
संवाददाता एवं जिला ब्यूरो
परासिया एस डी एम के इंटरफेयर के बाद कोल माफियाओं की टुटी कमर मची हड़कंप, गड्डो का किया गया पुराव
दमुआ, जुन्नारदेव, गुढी़ अंम्बाडा़ :-परासिया एसडीएम पुष्पेंद्र निगम के हस्तक्षेप से पहली बार बंद हुआ क्षेत्र का कोयला व्यापार जो लगभग 9 से 10 माह से बड़े पैमाने पर चल रहा था, एस. डी. एम. के निर्देश के बाद यदि अब यह व्यापार बंद बात सही है यदि व्यापार फिर से चालू हुआ तो इसके लिए वन विभाग पुलिस एवं वे .को.लि. पूर्ण रूप से दोषी माने जायेगे। तथा पत्रकार गण इन पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
सनद रहे कि समूचा क्षेत्र अंम्बाडा़ कोयलाचंल से संबंध रखता है, वर्षा ऋतु एवं दशहरा पर्व जैसे ही समाप्त होता है, वैसे ही ईट भट्टे शुरू हो जाते हैं ,इन्हें कोयला देने तत्व इस कोयले के व्यापार को शुरू कर देते तत्व पहले कोयला निकलवाते फिर एक स्थान पर एकत्रित करते है। फिर रात्रि भर 2 फोर व्हीलर एवं ट्रैकों से ईट भट्टो
में पहुंचाने का कार्य करते हैं। तत्वों का यह व्यापार प्रतिवर्ष पूरे 8 से 9 माह चलता है।
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी यह व्यापार पिछले तीन से चार माह से बिना रोक टोक धड़ल्ले से चल रहा था एवं जहां भी ईट भट्टे हैं। वहां कोयला पहुंचा रहे थे एवं लाखों रुपए अवैध तरीके से कमा रहे थे।
उक्त कोयला व्यापार जब क्षेत्र में तत्व शुरू करते उनके द्वारा पहले एक जवाबदार विभाग को सेट करते है। बाद में निडर निर्भय हो टू फोर व्हीलर सहित ट्रक से कोयला इधर-उधर करते हैं ऐसा इस वर्ष भी कर रहे थे, इस बात को लेकर पत्रकारों ने समाचार प्रकाशित किया।
पत्रकारों द्वारा प्रकाशित समाचारों को पढ़ने के बाद परासिया एसडीएम गंभीर हुए उन्होंने वे. को.ली .सहित वन एवं पुलिस को व्यापार बंद करने एवं सुरंग का पुराव करने निर्देश दिए।
परासिया एस .डी .एम .के निर्देश के बाद में वे.को.लि सहित वन विभाग एवं पुलिस विभाग सक्रिय हुआ एवं सुरंग का पुराव कराया जिससे कोयला का व्यापार इस समय बंद हो गया हैं।
पत्रकारों ने स्पष्ट कहा कि वन पुलिस एवं वे.को.लि. इस बात को जान ले जैसे ही व्यापार चालू हुआ तो तत्काल सूचना एस. डी.एम. को देंगे एवं अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
संवाद;
मनोज डोंगरे – जिला ब्यूरो