ऐन मौके पर चुनाव से पहले ही यहां ग्रामीण विकास का मुद्दा बनाकर ग्रामीणों ने लगाए रोड नही तो वोट नहीं के बैनर

मोहखेड़ उमरनाला

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
विशेष संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

यहां रोड नहीं तो वोट भी नहीं’ का लगाया बैनर

मोहखेड:-विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण विकास के मुद्दों को उठाना शुरू कर दिए हैं। मोहखेड विकासखंड की ग्राम पंचायत तंसरामाल के तिनकुही गांव के ग्रामीणो मोहखेड-उमरानाला मेन रोड़ पर तिनकुही गांव की ओर जाने वाली सड़क पर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का बैनर लगा दिया है। ग्रामीणों ने निराश होकर
अगली बार होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तरफ से नाराजी का रुख अपनाते हुए सीधे बहिष्कार की चेतावनी दे दी है।

गौर तलब हो कि मोहखेड-उमरानाला मेन रोड़ से लगभग एक किलोमीटर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग पर आए दिन कथित रूप से दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। इस समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने सभी दलों के जन प्रतिनिधियों से अनेकोबार गुहार लगाई, लेकिन परिणाम शून्य रहा।जन प्रतिनिधियों के व्यवहार से आजिज जनता के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया और जनता ने वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी।

इलाकाई जनता ने बेहद ही नाराजी व्यक्त करते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर ही गांव की रोड़ बैनर लगा दिया कि यहां अबकी बार रोड नहीं तो वोट नहीं। यहां तक कि समस्त गांव वासियों ने जन प्रतिनिधियों के गांव में आने से मना कर दिया है।ग्रामीणो का कहना है कि जो भी जन प्रतिनिधि 15 दिन के अंदर हमारे क्षेत्र में विकास का कार्य कराएगा हम सभी ग्रामवासी एक जुट होकर उसे ही वोट देंगे। वर्ना इस बात का इंकार करने वाले जन प्रतिनिधियों को आगामी विधान चुनाव के दरकियांन गांव में घुसने नही देंगे ये चेतावनी है हमारी खूब याद रखिएगा।

संवाद


मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT