ओम बिड़ला ने विपक्ष नेता राहुल गांधी के भाषण को सुन कार्यवाही से हटा दिया क्या मतलब?
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण के कई अंशों को एक्सपन्ज कर दिया यानी कार्यवाही से हटा दिया है। लेकिन इससे हुआ क्या और होगा क्या? इंटरनेट और यूट्यूब के दौर में इस तरह की कार्रवाई का कोई मतलब नहीं रहा।
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे और 14 मिनट लंबा भाषण दिया, जबकि राहुल गांधी का भाषण 1 घंटा 26 मिनट का था। संसद TV पर दोनों के भाषणों के वीडियो पड़े हुए हैं।
राहुल गांधी के भाषण को 8 लाख views मिले हैं। जबकि नरेंद्र मोदी के भाषण को महज़ 72 हजार views मिले हैं!
नरेंद्र मोदी के भाषण को उनके YouTube चैनल पर सिर्फ 1.3 लाख लोगों ने देखा/सुना है। जबकि राहुल गांधी के भाषण को उनके YouTube चैनल पर 10 लाख से ज्यादा लोग देख/सुन चुके हैं। पीएम मोदी और विपक्ष नेता राहुल गांधी में लोगों के दिल में चाहत का कितना बड़ा फेर फार है ये एक सोचने और समझने की बात है।जिसे पीएम मोदी बालक बुद्धि कहकर मजाक उड़ाते है वह खुद इस से क्यों नहीं सबक लेते?