कलेक्टर श्री. पुष्पा द्वारा कलेक्टर द्वारा प्रतिनिधियों के लिए दिशा निर्देश जारी

मध्य प्रदेश,भोपाल

संवाददाता
तकीम अहमद ज़िला ब्यूरो

मण्डल परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल की दुष्प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये जिले के 161 परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त।

मण्डल परीक्षाओं में निर्देशों की अवहेलना करने, प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग करने अथवा गोपनीयता भंग का प्रयास करने पर संबंधित के विरुध्द की जायेगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल द्वारा घोषित कार्यकम के अनुसार जिले में 5 और 6 फरवरी 2024 से हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा 2023-24 का आयोजन किया गया है। ये परीक्षायें मण्डल द्वारा स्थापित जिले के 161 परीक्षा केन्द्रों में होगी । कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा मण्डल परीक्षाओं के सफल संचालन व नकल की दुष्प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये मण्डल के निर्देशानुसार सभी 161 परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है।

मण्डल परीक्षा कार्य अत्यावश्यक सेवा घोषित किया गया है, इसलिये मण्डल परीक्षाओं के लिये नियुक्त केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि के कार्य स्थल पर अनुपस्थित होने अथवा मण्डल के निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के साथ ही प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग करने अथवा गोपनीयता भंग का प्रयास करने की स्थिति में मध्यप्रदेश परीक्षा अनिधियम 1937 में निहित प्रावधानों के अंतर्गत संबंधित के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी।

बताते हैं कि कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा नियुक्त किये गये कलेक्टर प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये हैं कि मण्डल द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रश्नपत्र थाना/चौकी से निकालने की कार्यवाही और निकाले गये प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता के साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाने की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें ।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिये नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर मण्डल द्वारा निर्धारित एप के माध्यम से संबंधित थाना/केन्द्र पर उपस्थित होकर मण्डल के निर्देशानुसार थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने, परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाने और अन्य आवश्यक कार्यवाही का पर्यवेक्षण करें।

थाने से प्रश्न पत्र निकलवाने के उपरांत केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र पर पंहुचकर यह सुनिश्चित करें कि केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष व परीक्षा कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के सभी मोबाईल फोन मण्डल के निर्देशानुसार बन्द कराकर एक अलमारी में सील किये गये हैं और किसी के पास मोबाईल फोन शेष नहीं है।

परीक्षा केन्द्र पर प्रश्नपत्रों के बॉक्स खुलने के उपरान्त यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा केन्द्र के कंट्रोल रुम/केन्द्राध्यक्ष के कक्ष में प्रश्न-पत्रों के कोई भी पैकेट नहीं खोले जाये और यह भी सुनिश्चित करें कि केन्द्राध्यक्ष द्वारा पर्यवेक्षकों को प्रदत्त प्रश्न-पत्रों के पैकेट सील्ड है व उन्हें आवंटित कर पंजी प्रविष्टि कर हस्ताक्षर कराये गये हैं। कलेक्टर प्रतिनिधि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न-पत्रों का सील्ड बॉक्स केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रातः 8:30 वजे के पूर्व नहीं खोला गया है और प्रातः 8:45 बजे के पूर्व पर्यवेक्षकों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। वे प्रतिदिन परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे तक उपस्थित रहकर परीक्षा के सुचारू रूप से प्रारंभ होने के उपरांत ही परीक्षा केन्द्र को छोड़ेंगे।
कलेक्टर श्री पुष्प ने बताया कि गत वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी थाने से प्रश्न पत्र निर्धारित समय पर ही प्राप्त कर सुरक्षा के अधीन परीक्षा केन्द्रों पर लाकर परीक्षा संचालन की कार्यवाही की जाना है।

उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक थाने में गोपनीय सामग्री निकालने के लिये केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी और कलेक्टर के प्रतिनिधि के समक्ष प्रश्न पत्र थाने से निकालने की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में संबंधित केन्द्राध्यक्ष द्वारा जिला कलेक्टर अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी को दूरभाष पर सूचित कर उनके निर्देशानुसार थाने से प्रश्न-पत्र निकालने की कार्यवाही करेंगे। प्रश्न-पत्र निकालते समय प्रत्येक दिन केन्द्राध्यक्ष
/सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी व कलेक्टर प्रतिनिधि थाने में रखी अभिरक्षा पंजी क्रमांक-एक में निर्धारित स्थान पर अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करेंगे। केन्द्राध्यक्ष/ सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रतिदिन ड्यूटी एक दिन केन्द्राध्यक्ष व दूसरे दिन सहायक केन्द्राध्यक्ष बदलकर प्रश्न-पत्र के पैकेट्स स्वयं निकालते समय पुलिस स्टेशन पर रखी अभिरक्षा पंजी क्रमांक-एक व परीक्षा केन्द्र पर रखी अभिरक्षा पंजी क्रमांक-2 में यथास्थान प्रविष्टियाँ कर हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे।

गौर तलब है कि सत्र 2023-24 की मण्डल परीक्षाओं के सफल संचालन के लिये प्रत्येक थाने से परीक्षा केन्द्र तक प्रश्नपत्रों के ले जाने के लिये केन्द्रवार नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधि प्रश्नपत्रों को थाने से निकलवाकर केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र तक जायेंगे और केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधि द्वारा प्रश्नपत्रों को थाने से परीक्षा केन्द्र तक ले जाते समय मोबाईल एप के माध्यम से ट्रेकिंग की जायेगी। कलेक्टर प्रतिनिधियों के लिये इस मोबाईल एप के इंस्टालेशन व उपयोग संबंधी प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके लिये कलेक्टर प्रतिनिधि के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर मोबाईल एप की लिंक प्रेषित की जायेगी जिसे मोबाईल पर इंस्टाल करने के लिये निर्धारित लिंक पर क्लिक करना होगा और लिंक पर क्लिक करते ही मोबाईल एप संबंधित कलेक्टर प्रतिनिधि के मोबाईल पर स्वत: इंस्टाल हो जायेगा ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT