कांगला जलाशय में किया गया जल संरक्षण हेतु सामूहिक श्रमदान
मध्य प्रदेश
दमुआ
संवाददाता
जल गंगा सवर्धन अभियान अंतर्गत कांगला जलाशय मे किया गया जल संरक्षण हेतु सामूहिक श्रमदान
दमुआ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव की नवांकुर संस्था दमुआ की ग्राम विकास प्रस्फूटन समिति नान्दना सेक्टर क्रमांक 4 के द्वारा अपने सेक्टर के ग्राम कांगला जलाशय मे किसानो के साथ व प्रस्फूटन समिति के सदस्यो के साथ कांगला जलाशय मे मिलकर साफ सफाई की गयी ।
नवांकुर संस्था के अध्यक्ष रामरतन बेलवंशी के द्वारा ग्राम वासियो के बताया गया कि वर्तमान मे जल प्रकति से धीरे धीरे कम होते चला है हमे बरसात के समय अधिक से अधिक हमारे खेतो मे गद्दा करना चाहिये जिससे की जल को बहने से रोकने का प्रयास करना चाहिए पानी को व्यर्थ बहने से भी रोकना आवश्यक है।
हम सभी ग्राम वासियो को मिलकर बारहमासी जहा वर्ष भर पानी रहता है ऐसे स्थानों मे समय समय पर सफाई करना चाहिए और हमे बरसात के दिनों मे अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। जिससे की प्राकर्तिक संतुलन बना रहे अंत मे सभी को जल संरक्षण हेतु सपथ दिलाई गयी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से BSW के छात्र एवं ग्रामीणों द्वारा सहयोग देकर कार्य को सफल बनाया
संवाद=मनोज डोंगरे
जिला ब्यूरो