कांग्रेस के इस विधायक ने आपत्तिजनक दिया बयान तो MP में मचा बवाल बीजेपी में आक्रोश

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव छिंदवाड़ा

कांग्रेस विधायक के गैरजिम्मेदाराना व उत्तेजक बयान पर मचा कोहराम

छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि पर लाशे बिछाकर रक्तरंजित करने के कांग्रेसी प्लान पर भड़के भाजपाई

भाजपा ने कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंका

कांग्रेस विधायक चौरे के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा का विरोध

छिंदवाड़ा को रक्तरंजित कर दिए जाने का दुर्भाग्यपूर्ण बयान दिया था विधायक चौरे ने

संपूर्ण संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस विधायक के बयान की तीखी आलोचना, भड़का आक्रोश

भाजपा ने दी कांग्रेस को नसीहत, जनता से धुलाई के बाद अब पुलिस की धुनाई जरूरी

जुन्नारदेव
इन दिनों छिंदवाड़ा-पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी जुबानी जंग चल रही है। कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे के बयान पर लगातार गैरजिम्मेदाराना प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिससे इस संवेदनशील क्षेत्र छिंदवाड़ा-पांढुर्णा की शांत फिजा में बयानों का जहर घुलते नजर आ रहा है।

लोकसभा चुनाव में अपने पुत्र नकुलनाथ की करारी हार से आहत होकर अवसाद में जा चुके कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा जिले के हरई क्षेत्र में पुलिस को धमकी देते नजर आए थे। इसकी प्रतिक्रिया में भाजपा नेताओं ने तत्काल जवाब देते हुए उन्हें /जनता के द्वारा धुलाई /कर दिए जाने के बाद अब
/पुलिस से धुनाई/
करने की बात कह दी थी। इस पर बड़ा विवाद छिड़ गया था, जिसका परिणाम यह हुआ कि कांग्रेस के सौसर क्षेत्र के विधायक विजय चौरे ने अपने भाषण में मर्यादा की सभी सीमाओं को लांघते हुए जिले में आम जनता की लाशे बिछा देने का घटिया व आपत्तिजनक बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर थोड़ी सी भी आंच आने पर छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेसजन आम जनता की लाशे बिछा देंगे। उनके इस बयान को लेकर जिले की जनता और भाजपाजन आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने उतर गए हैं। आज मंगलवार को स्थानीय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में भाजपाइयों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके चापलूस विधायक विजय चौरे का पुतले को जलाया।

यहां पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इन भाजपा नेताओं ने दोनों ही कांग्रेस नेताओं की गुम हो चुकी बुद्धि को लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है। भाजपा नेताओं का साफ कहना था कि पांढुर्णा छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में शांत राजनीतिक फिजा का अपना एक अलग इतिहास रहा है लेकिन अब कांग्रेस इस शांति को अपने कुत्सित इरादों से भंग करना चाहती है, लेकिन भाजपा नेता कांग्रेस के इन मंसूबों को कामयाब होने नहीं देंगे। पुतला दहन के पश्चात नगर भाजपा मंडल के द्वारा स्थानीय तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सोपा गया। इस विज्ञापन में प्रशासन से सौसर विधायक विजय चौरे के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

पुतला दहन के दौरान यह भाजपानेता रहे उपस्थित
इस पुतला दहन एवं ज्ञापन सौंपने के भाजपा के कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे, नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, पार्षद संजय जैन, विष्णु प्रसाद शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, पार्षद प्रमोद बंदेवार, राजेंद्र सूर्यवंशी, महेंद्र सूर्यवंशी, विजय पाल, अनिरुद्ध बूटा चटर्जी, विनम्र राजपूत, दीपेश जैन, विशेष चौरसिया, जितेंद्र सूर्यवंशी, अमन सोनी, धीरू कुशवाहा, पवन टांडेकर, डॉ अमित जैन, विपिन बिंदवारी, अभिषेक चौरसिया, राघव शर्मा, रोहित मालवी, गुड्डू रजक, सहित कार्यकर्ता एवं प्रशासन मौजूद रहा।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT