कातिल ने खुद कहा मैं वांटेड हु,और किया फिल्मी स्टाइल में सरेंडर,जाने क्या है पूरा लफड़ा?

जमुई
विषेश संवाददाता एवं ब्यूरो

मैं वांटेड हूं, पुलिस खोज रही है’, दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में किया सरेंडर

जमुई. बिहार के जमुई जिला के गरही थाना के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन हत्याकांड के मुख्य कातिल कृष्णा रविदास जमुई ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दारोगा हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त कृष्णा रविदास कोर्ट में अपने वकील के साथ पहुंचा और सरेंडर कर दिया।

बताते चलें कि दारोगा का मर्डर कर पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त कृष्णा रविदास ने पुलिसिया दबिश और छापेमारी की वजह से तंग आकर 10 दिनों के बाद खुदको अंततः सरेंडर कर दिया।शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के बाद के अचानक कोर्ट पहुंचकर कृष्णा रविदास ने आत्मसमर्पण कर दिया ।

सरेंडर करने के बाद कोर्ट में मौजूद पुलिस कर्मियों ने न्यायालय के आदेश के बाद उसे अपने कब्जे में लेते हुए कोर्ट परिसर के हाजत में बंद कर दिया। हाजत जाने के दौरान जब कृष्णा रविदास से पूछा गया तो वह अपना मुंह नहीं खोला। इस बारे में कृष्ण रविदास के वकील प्रसिद्ध नारायण सिंह ने बताया कि वह अपने चैम्बर में बैठे थे, तभी कृष्णा रविदास आया और बोला कि वह वांटेड है और पुलिस उसे खोज रही है। वह चाहता है कि कोर्ट में सरेंडर करे। फिर अधिवक्ता का फर्ज निभाते हुए कृष्णा रविदास को कोर्ट में आत्मसमर्पण कराया गया।

मालूम हो कि गत 14 नवंबर को दारोगा का मर्डर करने के बाद कृष्णा रविदास पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई तो कर ही रही थी, कुर्की-जब्ती के लिए गुरुवार को उसके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया था।गौर तलब हो कि 14 नवंबर को अवैध बालू खनन को लेकर कार्रवाई करने के दौरान ट्रैक्टर से रौंदकर दारोगा प्रभात रंजन की उसके द्वारा हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने फरार चल रहे कृष्णा रविदास की पत्नी चिंता देवी, मां झुलिया देवी, पिता दशरथ रविदास और भांजा पवन दास को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले में एक और अभियुक्त मिथलेश ठाकुर को भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजा चुकी है।

संवाद: डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT