कैसे मिटेगा कुपोषण,यहां दो तीन महीने से नहीं पहुंचे पोषण आहार के पैकेट
तक़ीम अहमद जिला ब्यूरो। छिंदवाड़ा
तामिया विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में दो तीन माह से नहीं पहुंचे पोषण आहार के पैकेट, कैसे मिटेगा कुपोषण
जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती ने किया महिला बाल विकास तामिया का निरीक्षण/
, मध्य प्रदेश सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार जिम्मेदारी के साथ पहुंचा रही हैं परंतु आंगनवाड़ी केंद्रों के जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है पोषण आहार का गोलमाल ।
तामिया, क्षेत्र की आंगनबाड़ियों में दो तीन महीने से पोषण आहार के पैकेट नहीं भेजे गए हैं। इससे कुपोषित बच्चों को योजना का फायदा नहीं मिल पा रहा है। कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन का वितरण भी नहीं हो पा रहा है। इससे केंद्रों की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।कुपोषण मिटाने सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम जतन फेल साबित हो रहे हैं। बच्चों को कुपोषण से दूर रखने तथा उन्हें स्वस्थ बनाने प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण आहार का वितरण किया जाता था। बच्चों को इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वसहायता समूह के माध्यम से भोजन वितरण करवाया जाता है।
छोटे बच्चों को पोषण आहार के पैकेट का वितरण भी किया जाता है। इन पैकेटों में पोषक तत्व युक्त खिचड़ी तथा सत्तू होता है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है। विभाग द्वारा हर पखवाड़े में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण आहार के पैकेट भिजवाए जाते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र पर आने वाले प्रत्येक बच्चे को यह पैकेट प्रदान करती हैं।
बीते दो तीन माह से क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर ये पोषण आहार के पैकेट नहीं पहुंचे हैं। इस कारण कार्यकर्ता बच्चों को पोषण आहार के पैकेट उपलब्ध नहीं करवा पा रही हैं, जिसको लेकर शिकवा शिकायत हो रही है। तामिया के धुंसावानी निवासी पंचम इरपाची ने बताया कि मैने 8 माह पोषण आहार की सप्लाई किया हु लेकिन महिला बाल विकास अधिकारी तामिया द्वारा मुझे 8 माह का भुगतान नहीं किया जा रहा हे जिसको लेकर मैने तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती से शिकायत की हे ।
जब तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती महिला बाल विकास तामिया निरीक्षण में पहुंची तो देखा कि गोदाम में 2000 बोरिया पोषण आहार रखा हे लेकिन महिला बाल विकास अधिकारी ओर सुपरवाइजर ये पोषण आहार आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्लाई नहीं कर रहे हे।नाम न बताने की शर्त पे कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने बताया कि तामिया विकासखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बीते दो तीन माह से पोषण आहार के पैकेट नहीं पहुंचाए गए हैं। इन पैकेटों में दिए जाने वाले पोषण आहार के माध्यम से बच्चों में पोषक तत्व मिल जाते हैं। गर्मी के सीजन में तो कम से कम पैकेट वितरण का प्रबंध सरकार को करना चाहिए। क्षेत्र के गांवो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दो तीन माह से पोषण आहार के पैकेट नहीं पहुंचे हैं।
जब इस मामले में महिला बाल विकास अधिकारी शिंदे सर तामिया से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा में बाहर हु।