कैसे हुआ महाकाल भस्मारती के वक्त इस कदर भयानक हादसा जिम्मेदार कौन?

उज्जैन
संवाददाता

बड़े ही अफसोसनाक और खतरनाक खबर
महाकाल भस्मारती के दौरान बड़ा हादसा, गर्भ गृह मे लगी आग 14 झूलसे

उज्जैन -: होली पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग क़ी रोज तड़के होने वाली भस्मारती मे बड़ा हादसा हो गुजरा। आरती के दौरान ग़ुलाल उड़ाने से मंदिर के गर्भगृह मे जल रहे दीपक से आग भभक गई जिससे गर्भ गृह मे मौजूद 10 पुजारी सही 4 सेवादार बुरी तरह झूलस गए

आनन – फानन मे सभी घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया घायलों मे 9 लोगो क़ी हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हे इंदौर रेफर कर दिया गया है बाकी का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।
जिला कलेक्टर ने मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश जारी कर दिए है

कौन कौन झूलस गए

1 संजीव पुजारी
2 सत्यनारायण सोनी
3 चिंतामन गुरु
4 रमेश
5 अंश शर्मा
6 शुभम
7 विकास
8 महेश शर्मा
9 मनोज शर्मा
10 आनंद
11 सोनू राठौर
12 राजकुमार बेस
13 कमल
14 मंगल

9 लोग गंभीर घायल है। जिन्हे इंदौर रेफर किया गया है कलेक्टर ने मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश जारी किये है। इस खौफनाक हादसे की खबर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था।

संवाद:एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT