कोई आदमी किसी की बीवी को इतने बड़े गिफ्ट देकर अपनी ओर क्यों करता है आकर्षित

विशेष
संवाददात

कोई आदमी किसी दूसरे की बीवी को मंहगे मंहगे गिफ्ट उसका अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए देता है।

ऐसा फिल्मों में अक्सर देखा गया है।
मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाईडेन को 7.5 कैरेट का हीरा तोहफ़े में दिया जिसकी क़ीमत 20,000 डॉलर मतलब करीब 18 लाख रुपए थी , यह जिल बाइडेन को मिले विश्वव्यापी तोहफे में सबसे मंहगा था।

इसके पहले कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के परिवार को मोदी ने 50,000 डॉलर अर्थात करीब 43 लाख रुपए का तोहफ़ा दिया जिसमें इवांका ट्रंप के लिए सोने का कड़ा, 7 लाख का फूलदान, 4 लाख का ताज महल, 1.5 लाख के कफलिंक्स जैसी चीज़ें थीं।

चहेती जार्जिया मिलोनी को मोदी ने क्या दिया और उसके बदले क्या लिया यह जैसे ही पता चलेगा सूचित किया जाएगा..

यह हैं फकीर आदमी का शौक , जनता के रुपये से मंहगे मंहगे गिफ्ट देकर दूसरे की पत्नियों को आकर्षित कर रहा है।

सिर्फ सच्चा प्यार करने वाला मर्द ऐसा कर सकता है।

कि जीवन भर मेहनत मजदूरी करे। पेट काटकर पैसे बचाये। भीख वीख, कर्जा भर्जा फाइनांस करवा के, सबकी गुल्लक फोड़कर, गाढ़े पसीने के रुपये इकट्ठा करे..

सिर्फ एक क्षण की खुशी के लिए..
कि जब अपनी पत्नी को महंगा हीरा दे, तो उसकी आंखों में मोहब्बत दिखे। हीरा पाकर उसे गले लगा ले, बाहों में ले ले। चूम ले। कहे
यू आर द बेस्ट हसबैंड इन द वर्ल्ड।

पर खरीदने के बाद ध्यान आया, कि सुसरा, हमरे पास खुद की तो पत्नी हइये नही।

अब क्या करता??

18 लाख का हीरा अमेरिका के प्रेसिडेंट की वाइफ को दे आया।
संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT