क्या नेताओं की राजनीतिक रैलियों में आ रही हजारों लाखों की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता..? राज्य सरकारो द्वारा दिए कोरोना के दिशा निर्देश आदेश सिर्फ आम जनता पर ही लागू? कुछ माह के अंतराल के बाद राजनीति और मीडिया के गलियारे से कोरोना का जिन्न फिर निकल आया है। बिहार और झारखंड ओर अन्य जगह में स्कूल-कॉलेजों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है। तो दूसरी तरफ जनता में फिर से पूर्णबंदी का खौफ दिख रहा है! एक तरफ देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं तो वही उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत व ग्राम प्रधान के लिए वोटो के लिए हजारों लाखों की भीड़ जुट रही है। लेकिन वहां कोरोना की चर्चा नहीं हो रही है। राज्य सरकारें अपनी ओर से कोरोना दिशा निदेर्शों को जारी कर रही है इसके तहत जारी आदेश शायद सिर्फ आम जनता पर लागू है। ये आदेश शायद अफसरों की मदद से नेताओं के लिए जुटाई गई भीड़ पर और नेताओं पर लागू नहीं होती है। स्कूल-कॉलेजों के खुला रहने से कोरोना फैलने की बात कही जा रही है, लेकिन नेताओं की राजनीतिक रैलियों में आ रही लाखों की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता है। यह किस तरह की बातें चल रही हैं। दरअसल कमी जनता में भी है जो महज भीड़ बनने से इनकार नहीं कर रही है! बिना खुद की बुद्धि विवेक लगाए नेताओं और अफसरों के गुलाम की तरह व्यवहार कर रही है! जब इन राज्यों में चुनाव खत्म हो जाएंगे तो इसी जनता के खिलाफ सड़क पर निकलने और भीड़ लगाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

रिपोर्टर:-
राज्य सरकारो द्वारा दिए कोरोना के दिशा निर्देश आदेश सिर्फ आम जनता पर ही लागू?
कुछ माह के अंतराल के बाद राजनीति और मीडिया के गलियारे से कोरोना का जिन्न फिर निकल आया है।
बिहार और झारखंड ओर अन्य जगह में स्कूल-कॉलेजों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया है।
तो दूसरी तरफ जनता में फिर से पूर्णबंदी का खौफ दिख रहा है!
एक तरफ देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं तो वही उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत व ग्राम प्रधान के लिए वोटो के लिए हजारों लाखों की भीड़ जुट रही है।
लेकिन वहां कोरोना की चर्चा नहीं हो रही है।
राज्य सरकारें अपनी ओर से कोरोना दिशा निदेर्शों को जारी कर रही है इसके तहत जारी आदेश शायद सिर्फ आम जनता पर लागू है।
ये आदेश शायद अफसरों की मदद से नेताओं के लिए जुटाई गई भीड़ पर और नेताओं पर लागू नहीं होती है।
स्कूल-कॉलेजों के खुला रहने से कोरोना फैलने की बात कही जा रही है,
लेकिन नेताओं की राजनीतिक रैलियों में आ रही लाखों की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता है। यह किस तरह की बातें चल रही हैं।
दरअसल कमी जनता में भी है जो महज भीड़ बनने से इनकार नहीं कर रही है!
बिना खुद की बुद्धि विवेक लगाए नेताओं और अफसरों के गुलाम की तरह व्यवहार कर रही है!
जब इन राज्यों में चुनाव खत्म हो जाएंगे तो इसी जनता के खिलाफ सड़क पर निकलने और भीड़ लगाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।