क्या महाराष्ट्र के सीएम 1जून बाद भी लॉक डाउन का सिलसिला जारी रखेंगे ? क्या है अगला फैसला?

रिपोर्टर:-
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने अभी अभी 1 जून बाद भी महाराष्ट्र में तालाबंदी लगाने के बारे में एक अहम बयान देते हुए कहा है कि, भले ही कोवीड के मामले घट रहे है किंतु सभी को कोवीड 19के नियमो का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
लॉक डाउन को हटाने के बारे में उन्हों ने खुले तौर से कह दिया है कि ओह इस बारे में बाद मे फैसला सुनाएंगे।
लेकिन इस वक्त किसी को भी लापरवाही बरतने की इजाजत नही देंगे।
वैसे तो उन्हों ने लॉक डाउन को बढ़ा ने के संकेत दिए है।
फिल हाल कोरोना वायरस के मामलों में काफी कुछ कमियां और सुधार ज़रूर देखे जा रहै है।
लेकिन इस वक्त इस बारे में इसे हलके में लेना गलत साबित हो सकता है।
सिएम ने कहां कि पिछली बार हमने जब कोरोना पर काफ़ी हद में कंट्रोल किया था तब भी यह हम नहीं भूल सकते है कि इस को अगर आगे भी सीरियस नहीं लेते है तो कोवीड के मामले ज्यादा बढ़ भी सकते है।
वैसे तो हमारे सामने अब की बार कोरोना की सेकंड लहर भी एक और भी समस्या बनकर उभरी है। जो बेहद ही खतरनाक है।
लिहाज़ा अब वक्त आगया है कि सभी को पिछली दफा जैसे तजुर्बों का सबक याद करते हुएं इस बीमारी का डट कर मुकाबला करने की जरूरत आ गुजरी है।
हाला कि अभी हालात काफ़ी हद तक कंट्रोल किए गए है।
बहरहाल हमारी सरकार लॉक डाउन के बढ़ाने या इसे खत्म करने के बारे में बाद में फैसला सुनाएगी।
उन्हों ने कहा है कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी सभी को सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
इस लिए कि सब की स्वास्थ्य और सुरक्षा ही हमारा मेन मकसद है।