क्यों कराया चावल मफियाने पत्रकार पर जानलेवा हमला?क्या है पूरा मामला?

तकीम अहमद जिला ब्यूरो

छिंदवाड़ा

चावल माफिया ने पत्रकार पर करवाया जानलेवा हमला,
चोरई
पत्रकार ललित डहरिया पर हमला करने वाले आरोपियों की पहचान हुई है।
इनमें आरोपी इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी, मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी,जिशान खान चिन्हित किए गये एवं टीम के द्वारा आरोपी इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी, मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।

पूछताछ पर आरोपियों इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी, मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी ने बताया कि नाजिल खान ने ही पत्रकार ललित डेहरिया की फोटो, चौरई स्थित ऑफिस, आने-जाने का रास्ता दिखाना आदि की जानकारी दी थी।

उन्होने नाजिल खान के कहने पर ही पत्रकार ललित डेहरिया पर उनके ऑफिस के बाहर निगरानी की और पीछा कर लाठी एवं राड से हमला किया। उन्होने पुलिस को बताया कि इसके बदले में 30 हजार रूपये मिले थे।
जिशान खान अभी फरार बताया जा रहा है।

नाजिल ने ये बताया…

आरोपियों इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी, मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी से पूछताछ उपरान्त नाजिल खान को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो नाजिल खान ने बताया कि इसके परिचित के चौरई निवासी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल ने कहा कि चौरई निवासी पत्रकार ललित उसके विरूद्ध समाचार छापने वाला है जिसको सबक सिखाने के लिए उस पर हमला करवाना है।
इसके लिए वह 40 हजार रूपये देगा।
इसके बाद नाजिल खान के कहने पर इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी, मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी, जिसान खान के द्वारा पत्रकार ललित डेहरिया पर हमला कर दिया गया।

इसके बदले में शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल ने 22 सितंबर 2024 को फोन-पे के माध्यम से 40 हजार रुपए दिए।

40 हजार में से 30 हजार रूपये तीन आरोपियों इकरार, मोहम्मद कैफ और जिसान खान को दिए गये हैं।

स्वीकार कर लिया अपराध करना…

आरोपियों इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी, मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी, नाजिल खान, शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल से पुलिस ने मामले में पूछताछ की तो आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने चारों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, लोहे की राड एवं मोबाईल फोन जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किए हैं।

ये है हमले का कारण…

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि मामले का आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल जो चौरई राईस मिल का मालिक है।

उसकी महालक्ष्मी राईल मिल में वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में नागरिक अपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव की टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया था।

मिल में स्टाक से कम धान पाये जाने पर आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल के विरूद्ध अक्टूबर माह 2023 में थाना चौरई में आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इससे आरोपी शुभम को सरकार द्वारा मिलने वाली मायलिंग की राशि करीब एक करोड़ रूपये को होल्ड पर रख दिया गया था। आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल अपने रिसोर्स के माध्यम से ये राशि धीरे-धीरे निकलवा रहा था।पत्रकार ललित डेहरिया को इस पूरे मामले की जानकारी थी।

आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल को चौरई के लोगों से पता चला कि पत्रकार ललित डेहरिया उसकी राईस मिल के संबंध में तथा उसे सरकार द्वारा दी जा रही राशि मिलने के संबंध में समाचार प्रकाशित करने वाला है।
इस पर आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल को लगा कि यदि यह बात पेपर में प्रकाशित हो गई तो लोगों को पता चलेगा जिससे उसकी रूकी हुई राशि 75 लाख रूपये जो सरकार को देना है वह नहीं मिलेगी, तब आरोपी शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल ने उसके पहचान के नाजिल खान छिंदवाड़ा से फोन से बातचीत कर 40 हजार रूपये में पत्रकार ललित डेहरिया के ऊपर हमला करने के लिए कहा।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी पिता असगर उर्फ बल्ला सिद्दिकी उम्र 23 साल निवासी छापाखान तारा कालोनी छिंदवाड़ा,
मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी पिता मोहम्मद तुफैल सिद्दिकी उम्र 21 साल निवासी पुराना बैल बाजार वार्ड नं. 28 साहू डॉक्टर के पीछे छिंदवाड़ा,
नाजिल खान पिता आदिल खान उम्म्र 28 साल निवासी पुराना बैल बाजार अकबरी मस्जिद के पीछे छिंदवाड़ा, शुभम उर्फ शुभ्भू खंडेलवाल पिता सुनील खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 4 मेन रोड चौरई थाना चौरई शामिल हैं।
मामले में जिशान खान निवासी छिंदवाडा फरार बताया जा रहा है।
आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिले हैं।-

इस टीम ने किया खुलासा

इस प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक जीएस उइके थाना प्रभारी चौरई, उपनिरीक्षक महेन्द्र भगत थाना प्रभारी बिछुआ, तरूण मरकाम थाना दमुआ, अविनाश पारधी थाना उमरेठ,
महेन्द्र शाक्य चौकी प्रभारी धरमटेकरी, मुकेश डोंगरे थाना जुन्नारदेव, कार्य. सउनि. ब्रजेश रघुवंशी थाना कोतवाली,
प्रआर शिवकरण पांडेय चौकी उमरानाला, आरक्षक सतीष बघेल, योगेश मालवी, सूर्योदय बघेल थाना चौरई,
रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस थाना कोतवाली, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह साइबर सेल छिंदवाड़ा की विशेष भूमिका रही।

शॉल श्रीफल से एसपी का किया सम्मान

पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में लगातार दिन रात एक करने वाली पुलिस टीम के प्रति पत्रकारों ने आभार जताया।
प्रेस क्लब ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री का आभार स्वरूप शॉल श्रीफल से सम्मान किया।
इस मौके पर प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के अध्यक्ष सचिन पांडे, सचिव गिरीश लालवानी, उपाध्यक्ष शक्ति दुबे, नीरज चौहान, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सहसचिव अफाक हुसैन, सावन पाल सहित सभी पदाधिकरी एवं सदस्य
मौजूद रहे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT