खानकाहे तहसीनिया में धूम धाम से मनाया गया रजविया हसनी हसनैनी R A का उर्स पाक
प्रेस विज्ञप्ति हेतु
खानकाहे आलिया क़ादरिया रज़वीया नूरिया हसनिया हसनैनीया,तहसीनिया ।
दीनाँक :10/09/2023
उर्स ए रज़वीया हसनी हसनैनी खानकाहे तहसीनिया मे मनाया गया।
आज खानकाहे तहसीनिया मे उर्स ए रज़वी हसनी हसनैनी की महफ़िल सुवह 09 बजे से सजाई गई । प्रोग्राम का आगाज़ इत्तेहाद ए अहले सुन्नत के उपाध्यक्ष कारी अल्ताफ तहसीनी ने तिलावत ए क़ुरान ए पाक से किया।
साहिबे सज्जादा मौलाना हस्सान रज़ा खान ने अपनी तकरीर मे कहा कि आला हज़रत के भतीजे अल्लामा हसनैन रज़ा खान साहब की तारीख़ ए विसाल भी सफर के महीने मे गुज़री। आप आला हज़रत कीआलावसीयत के मुसन्नीफ भी थे और दामाद ओ खलीफा भी,। सबसे पहले हसनी प्रेस क़ायम करके आप ही ने आला हज़रत की किताबें छापी। आपकी इलमी सलाहियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़े बड़े जय्यद उलमा आपके शगीरदो मे गुज़रे और आला हज़रत ने अपनी वसीयत मे फ़रमाया कि अब मै तुम 3 को छोड़ रहा हूँ । बड़े साहबज़ादे हामिद रज़ा से मुख़ातिब होकर फ़रमाया तुम हो मुस्तफा रज़ा हैँ और तुम्हारे भाई हसनैन रज़ा है। मिलकर मेरे मिशन को आगे बढ़ाओगे तो बआसानी कर सकोगे।
बता दे कि खानकाहे तहसीनिया के प्रबंधक एवं इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहैब रज़ा खान ने कहा कि उर्स मानाने का असल मक़सद ये है कि इन बुज़ुर्गो के फुयूज़ ओ बरकत हासिल हो और नमाज़ रोज़े की पाबनदी का अहद करें। किसी भी हाल मे नमाज़ तर्क ना करें।,ऐसे जाली पीर जो नमाज़ का पावंद ना हो उसके हाथ मे हाथ कभी ना दे।
खानकाहे तहसीनिया का तमाम सिलसिला और खानकाहो से मोहब्बत का पैगाम दिया जाता रहा है। यही पैगाम बिरादरे आला हज़रत अल्लामा हसन रज़ा खान ने सौ साल पहले अपने नातिया दीवाना मे यूँ फ़रमाया अहले सुन्नत की हर जमात पर, हर जगह हो तेरी अता या रब। यही पैगाम उनके साहबज़ादे अल्लामा हसनैन रज़ा ने आम किया और उनके पोते हुज़ूर तहसीन ए मिल्लत ने भी सब सुन्नियों से मोहब्बत की सबको गले लगाया और आज हम भी यही पैगाम आप तक पोहचाते है। इत्तेहाद ए अहले सुन्नत मिशन इसी पैगाम को आम करने मे लगी है।
महफिल के बाद क़ुल की रसम रिज़वान मिया ने अदा की। शिजरा सफवान मिया ने पढ़ा, अमान मिया ने नात शरीफ का नज़राना पेश किया। क़ुल के बाद महताब तहसीनी ने लंगर तकसीम किया।
जामिया तहसीनिया ज़िया उल उलूम के तलबा के साथ साथ मौलाना हसन रज़ा, मुबाशीर रज़ा सय्यद मेहबूब मिया, मौलाना खुर्शीद मुस्तफा, सैफ वली खान, मुन्ना खान,शारुख तहसीनी, आज़म तहसीनी, नईम तहसीनी, परवेज़ खान, बाबर खान, शारिक खान, अनवार बेग, सगीर उदीन नूरी समेत सैकड़ो लोगो ने शिरकत की। सोहैब मिया ने देश की खुशहाली और मोरको मे आए भूकंप् से मुतास्सियर लोगो के लिए खूसूसी दुआ की।