गोरख मछंदर नाथ नागद्वार नाथ थाना मंदिर में भव्य भंडारे का प्रोग्राम

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
दमुआ

गोरख मछंदर नाथ नागद्वार नाग थाना मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

महादेव मेले में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए विशाल भंडारा गोरख मछंदर नाथ नागद्वार नाग ठाणा मन्दिर में चल रहा भंडारा।

उन्नीस बीस सालों से निरंतर नागपुर से आकर नारायण खापरे ओर उनके साथी पूरे परिवार के साथ आकर नो दस दिन लगातार भंडारा करवाते हैं ।

आज नागठाणा मंदिर लंगर सेवा द्वारा आज लगातार छठवें दिन भी सुबह भक्तों लिये के चाय नाश्ता की व्यवस्था की गयी हैं। दोपहर से रात्रि तक भोजन की व्यवस्था के साथ एवं रात्रि मे नागठाणा में पधारे सभी आने जाने वाले भक्तों को विश्राम की निशुल्क व्यवस्था श्री गोरख-मच्छिंद्रनाथ नागद्वार स्वामी नागठाणा सेवा मंडल नागपुर से आकर नागठाणा मंदिर मे की गयी हैं।

नागपुर से आकर अपनी सेवा भाव से यात्रा पर जाने वाले भक्तो को लंगर भोजन करवाते है। जो कि सुबह से ही चाय नाश्ता ओर भोजन पाकर भक्त लोग आगे की यात्रा पर निकल जाते है।

समिति के अध्यक्ष नारायण खापरे, कोषाध्यक्ष शैलेश केवटे,विश्वस्त गोपाल खापरे,रुपेश आष्टीकर,सदस्य शिवशंकर खापरे, सुभाष कुंभारे, हरिचंद्र
हेडाऊ, नरेश इटनकर,नंदुसिंग गौतम, कार्तिक भिसीकर, राजेश धुर्वे,किसन गोन्नाडे,यश खापरे, इंदिराबाई भोयर,हिराबाई सीर्सीकर,रत्नाबाई अवसरे,कांताबाई बाजनघाटे,अशोक मोटघरे आदी सदस्य लंगर सेवा दिन रात कार्यरत रहकर सेवा दे रहे हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT