गोरे गांव पूर्व में आरे रोड आरे कॉलोनी की सड़के इस कदर जर्जर और बदहाल , जिम्मेदार कौन?
गोरेगांव पूर्व में आरे रोड आरे कॉलोनी की सड़के इस कदर जर्जर व खस्ता! जिम्मेदार कौन ,?
मुंबई
गोरेगांव उपनगर बेहद ही चर्चित इलाका जिसको महज आरे रोड आरे कॉलोनी, फिल्म सिटी, छोटा काश्मीर पिकनिक प्वाइंट के नाम से लोग जानते है। लेकिन इस इलाके की सड़को का ज्यादातर हाल इतना खस्ता और जर्जर है जिस को बयान करना ही मुश्किल लग रहा है।
जी हां ये बात सौ फीसद हकीकत और सच्ची है।
गौर तलब हो कि गोरे गांव पूर्व आरे रोड आरे कॉलोनी की आम जनता इस घटना को खासे जानती है और त्रस्त भी है कि पिछले तीन चार साल में इस इलाके की रह गुजर वाली मेन सड़कों की कितनी बार मरम्मत हुई और कितनी बार यहां खस्ताहाल जर्जर हाल रोड को कंक्रीट सीमेंट और डामर से ठीक ढंग से बनाया गया? बनाया भी गया था तो दो साल से इस सड़को का ऐसा बदहाल क्यों कर है? पूरी सड़के उखड़ गई है।
हम बात कर रहे खास जगह आरे रोड से छोटा काश्मीर की ओर से गुजरने वाले यूनिट नंबर 5से लेकर यूनिट नंबर 7 और इलाके के कुछ इर्दगिर्द दीगर यूनिट नंबर के क्षेत्रीय सड़को की बदहाली को लेकर।
बताया जाता है कि बीते कुछ तीन चार वर्षों से हमारे एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया के माध्यम से हमने यहां के सड़को की बदहाली को लेकर आंखों देखी का हाल बारंबार फ्लेश किया है।
जिसके बाद यहां मनपा प्रभाग क्रमांक 52 की नगर सेविका श्रीमती प्रीति मनोज साटम द्वारा बदहाल सड़को की मरम्मत हेतु कोई खासे तवज्जो नहीं दिए गए है और दिए भी गए है तो ,तीन चार साल में केवल एक दो बार सड़को की रिपेयरिंग को तवज्जो जरूर दिया गया होगा।
लेकिन यह उनका तवज्जो और कोशिश स्थानीय लोगों के लिए नाकाम साबित हो रहा कुछ खास काम का और मतलब का नही रहा है। यहां सड़को की मरम्मत हेतु जिस किसी कांट्रेक्टर को काम दिया गया उस ने इस रोड की मरम्मत अपने फायदे के लिए ज्यादा कर ते हुए कच्चा बोगस रो मैटेरियल का इस्तेमाल कर पक्की सड़क बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए प्रशासन को चुना लगाया है।यही कारण है कि नई बनाई गई सड़को की ऐसी वाट लगा दी कि आज इस इलाके में पैदल चलने वाले लोगों समेत वाहनों द्वारा आना जाना लोगों के लिए दुभर बन गया है।
स्थानीय लोगों से लेकर इस फेमस और खूबसूरत इलाके की खूबसूरती यहां के हरे भरे डोंगर,वादियां पेड़ पौधे,खेत खलिहान और नजारे की सैर सपाटा और मौज मस्ती का मजा लूटने वाले कुछ प्रेमी लोग, दीगर टूरिस्ट लोग तथा प्रेमी जोड़ों की कोई कमी नही है बल्कि आए दिन इस इलाके में उनका भारी तादाद में अक्सर आना जाना लगा रहता है।
यहां से आवाजाही कर रही भारी तादाद में छोटी बड़ी वाहनों को बेहद ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारे द्वारा ली गई आंखों देखी का मंजर इस वीडियो में कैद किया गया है जिम्मेदार लोग खुद ही देख सकते है कि कितना भयानक बदहाल वातावरण बना दिया गया है। जो महज
खतरनाक और बदहाल ही नही बल्कि यहां की जर्जर सड़को पर पड़े गड्ढों से बचकर सुरक्षित गुजरना और सुरक्षित निकलना बेहद मुश्किल और जोखिम भरा काम लगता है।
जिसे देख यूं ही कहने को मजबूर होना पड़ता है कि नजर हटी और दुर्घटना घटी वाला मामला बन गया है। गोरेगांव आरे कॉलोनी आरे रोड पर स्थित यूनिट नंबर 5से शुरू यूनिट नंबर 7पर की सड़क पर सेकडो बड़े बड़े गड्ढे और उन में बारिश का लबालब पानी भरा हुआ है। रोड तो पूरी तरह से जर्जर है उखड़ गई है। सीमेंट कंक्रीट का कोई नामो निशान नही बे मतलब का है। बिल्कुल जर्जर और खस्ता हाल है। यहां से किसी भी वाहन द्वारा सफर करना बस मौत को दावत देने से कम नही है । मगर इतना सब कुछ होते देख और जानकर भी यहां के जिम्मेदार मनपा अधिकारी, पार्षद,नगर सेवक विधायक और सांसद लोग अनजान बने अपनी अपनी मस्ती में मस्त, जिम्मेदारी से कन्नी काटते नदारद बने हुए दिखाई देते है। लापरवाही की हद तो इस कदर है कि अभी आनेवाले मनपा ,उसके बाद विधान सभा और फिर लोक सभा चुनाव में यहां की आम जनता उन्हे अपनी औकात ज़रूर दिखाएगी। फिर न कहना कि हमारे साथ लोगो ने धोखा किया हमे वोट नही दिया जिसके कारण हम चुनाव हार गए है।
एडमिन